ब्यूरो: Sambhal: बीते रविवार को संभल जामा मस्जिद सर्वे को लेकर भड़की हिंसा पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। संभल जामा मस्जिद को लेकर हिंदू पक्ष का दावा है कि यहां पहले हरिहर मंदिर था, जिसे मुगल काल में गिराकर यहां मस्जिद का निर्माण करवाया गया था। जिसके बाद हिंदू पक्ष के वकील विष्णूशंकर जैन इस मामले को लेकर कोर्ट गए। विष्णूशंकर जैन के पिता और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील हरिशंकर जैन भी इस मामले में हिंदू पक्ष की तरफ से वादी हैं।
इस बीच हरिशंकर जैन का एक बयान सामने आया है। हरिशंकर जैन ने बताया कि उन्हें सपना आया कि कल्की महाराज का जन्म होना है और उन्हें संभल के लिए कुछ करना चाहिए। इसलिए यह मामला कोर्ट में ले जाया गया। जिसके बाद हरिशंकर जैन का यह बयान काफी चर्चाओं में आ गया है। आपको बता दें कि माना जाता है भगवान विष्णु के अवतार कल्की का जन्म संभल में ही होगा। हिंदू पक्ष का दावा है कि हरिहर मंदिर में ही भगवान कल्की का जन्म होना है, जिसे गिराकर वहां पर मस्जिद बनाई गई।