Sambhal LIVE Update: राहुल गांधी जा सकते हैं संभल, अखिलेश बोले- सरकार की गलती, FIR में सपा सांसद का नाम
ब्यूरो: Sambhal LIVE Update: उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा को मंगलवार को तीसरा दिन है। फिलहाल स्कूल-कॉलेज खोल दिए गए हैं लेकिन इंटरनेट आज भी बंद है। पूरे शहर में रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती है। वहीं अब संभल हिंसा मामले में प्राथमिकी में बड़ा खुलासा हुआ है। प्राथमिकी में आरोपी नंबर 1 सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को बनाया गया है। आरोपी नंबर 2 सुहैल इकबाल को बनाया गया है। प्राथमिकी के मुताबिक समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने राजनीतिक लाभ के लिए भीड़ को भड़काया और सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ा।
FIR में क्या?
एफआईआर के मुताबिक 24 नवंबर को सर्वे के दौरान इकट्ठी हुई भीड़ में सुहैल इकबाल मौजूद थे। FIR के मुताबिक 22 नवंबर को जियाउर्रहमान बर्क ने जामा मस्जिद में नमाज अदा करने के दौरान बिना प्रशासन की अनुमति के भीड़ को जुटाया और भड़काऊ बयानबाजी की और राजनीतिक लाभ लेने के लिए सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए भीड़ को उग्र किया गया। प्राथमिकी के मुताबिक 24 नवंबर को जामा मस्जिद का सर्वे किया जा रहा था, तभी सुबह 9 बजे 800 अज्ञात लोगों की भीड़ घातक हथियारों से लैस होकर जामा मस्जिद के सर्वे की प्रक्रिया को बाधित करने के उद्देश्य से आ गई।
FIR के मुताबिक दंगाइयों ने पुलिस से हथियार लूटे। भीड़ पुलिस से हथियार छीनने के नारे लगा रही थी। पुलिस वालों को आग लगाने की, मार दो जैसे बातें दंगाई बोल रहे थे। SI से पिस्टल की मैगज़ीन छीनी। मैगज़ीन में 10 राउंड 9mm के कारतूस लूटे गए। टियर स्मोग बैग लूटे गए, जिसमें 29 टियर स्मोग सेल थे। पुलिसकर्मी के कंधे पर टंगा कारतूस का बैग दंगाइयों ने लूटा। बैग में 25 ब्लैक कारतूस, 25 रबर बुलेट थीं। 15 राउंड 12 बोर कारतूस भी दंगाइयों ने पुलिस से लूटे। पुलिस से लूटे गए हथियारों से दंगाइयों ने पुलिस पर फायरिंग भी की।
अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल आज संभल जाने वाला था, लेकिन अब जानकारी मिली है यूपी विधानसभा में नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडेय कुछ दिनों बाद संभल जाएंगे।
LIVE Update: @02.30 PM सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि संभाल में लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है।
#WATCH दिल्ली: समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने कहा, "हम चाहते ही है कि रोज संविधान दिवस की तरह ही मनाया जाए।जिस तरह की घटना संभल में हुई है तो बीजेपी कही न कही चाहती है कि देश संविधान से न चले इसलिए आज हम सदन में नहीं गए और हमने अपने ऑफिस में संविधान की शपथ ली है...संभल की… pic.twitter.com/ZyJJGMwMo5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2024
LIVE Update: @02.05 PM संभल में अब मार्केट खुलना शुरू हो गया
#WATCH | Uttar Pradesh | Market in Sambhal has opened today after violence following the stone pelting incident which took place when a team arrived to survey Shahi Jama Masjid on 24th November pic.twitter.com/PAgdL0A7VI
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 26, 2024
LIVE Update: @01.30 PM संभल पर अखिलेश यादव ने कहा- संभल में पूरी गलती सरकार की है, मैं भी वहां जाऊंगा
#WATCH सपा के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "संविधान दिवस के लिए सभी को बधाई। सच्चा उत्सव तभी है जब सब संविधान के रास्ते पर चले। संविधान के रास्ते पर चलकर सच्चा उत्सव मना सकते हैं। हम सब सच्चे समाजवादी संविधानवादी लोग हैं। हम वो समाजवादी नहीं जो संविधान को कोरा कागज समझते हो...और… pic.twitter.com/yB1orH1MST
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2024
अखिलेश यादव ने संभल हिंसा पर दिल्ली में कहा-अभी हमारा प्रतिनिधिमंडल जाएगा। बाद में मैं भी जाऊंगा। पुलिस झूठ बोल रही है। जिस तरह का काम सरकार ने किया है जहां जान चली गई वहां उत्सव कैसे मनाया जाए। पूरी गलती सरकार की है। एक बार जब सर्वे हो गया तो दोबारा क्यों करवाना है। वहां पर कोई जा भी नहीं सकता है, ये बीजेपी के वो लोग हैं जो संविधान से नहीं चलते।
LIVE Update: @01.20 PM संभल मामले पर बोले डिप्टी सीएम- निष्पक्ष कार्रवाई होगी
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, "पुलिस की कार्रवाई कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए होती है। योगी सरकार निष्पक्ष है। दंगा न हो ये सुनिश्चित करना सरकार का दायित्व है। तमाम ऐसे लोग थे जो भीड़ के बीच आए, हाथों में पत्थर थे। वे कौन लोग थे? निश्चित तौर पर ऐसे असामाजिक… pic.twitter.com/IGwNIL74oi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2024
संभल मामले पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा निष्पक्ष करवाई होगी, जो दोषी होगा करवाई करेंगे, संविधान दिवस कहा विपक्ष सिर्फ दिखावा करती है, उन्होंने सिर्फ संविधान का अपमान किया है
LIVE Update: @01.08 PM राहुल आज नहीं जाएंगे संभल
यूपी के सहारनपुर से सासंद इमरान मसूद ने कहा कि राहुल गांधी आज संभल नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि आने वालों में दौरा होगा।
LIVE Update: @12.55 PM राहुल गांधी आज जा सकते हैं संभल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज ही संभल जा सकते हैं। इस सदंर्भ में 10 जनपथ पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। यूपी के सभी सांसदों को राहुल गांधी से मुलाकात के लि बुलाया गया है।
LIVE Update: @12.05 PM सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क़ के पिता को भी बनाया आरोपी
संभल हिंसा में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क़ के साथ उनके पिता ममलुकुर्रहमान बर्क़ को भी आरोपी बनाया गया है। FIR में उनका भी नाम है। पिता पुत्र दोनो पर मुकदमा दर्ज हुआ है।
LIVE Update: @11.35 AM 30 नवंबर तक बाहरी लोगों के आने पर रोक
संभल जिला प्रशासन की तरफ से आदेश दिया गया है कि 30 नवंबर तक बारी लोगों की एंट्री नहीं होगी.
LIVE Update: @11.18AM राहुल गांधी जाएंगे संभल
कांग्रेस नेता और नेता विपक्ष राहुल गांधी संभल का दौरा कर सकते हैं। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि राहुल गांधी कल या परसों जा सकते हैं।
LIVE Update: @11.15AM
यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय आज संभल नहीं पाएंगे। डीजीपी से बात करने के बाद उन्हें तीन दिन का समय मिला है।
LIVE Update: @11.10AM
डीआईजी मुनिराज जी ने कहा कि हालात सामान्य हो रहे हैं। मुनिराज जी ने कहा संभल में स्थिति सामान्य है, दुकानें खुल गई हैं और लोगों का आवागमन अच्छे से चल रहा है।
LIVE Update: @11.08AM
सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा- प्रशासन ने जानबूझकर अशांति पैदा करने का काम किया।
#WATCH दिल्ली: संभल में पथराव की घटना पर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, "...प्रशासन ने जानबूझकर वहां अशांति पैदा करने का काम किया...अगर कहीं से न्याय नहीं मिलेगा तो निराश होकर व्यक्ति क्या करेगा?... अगर प्रशासन इजाज़त देगा तो हमारा प्रतिनिधिमंडल वहां जाएगा...संसद… pic.twitter.com/W07ILTr574
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2024