ब्यूरो: Sambhal: संभल में खुदाई के दौरान लगातार प्राचीन धरोहरें निकल रही हैं। जिन कूपों और मंदिरों का संभल की हिंदू मान्यताओं में जिक्र है, वे सभी खुदाई के दौरान लगातार सामने आ रही हैं। वहीं अब संभल में एक और प्राचीन कूप निकला है। संभल जामा मस्जिद से महज 150 मीटर की दूरी पर प्राचीन मृत्यु कूप खुदाई में सामने आया है।
यह कूप सरथला चौकी इलाके के पास मिला है। नगर पालिका की टीम ने संभल जामा मस्जिद से 150 मीटर की दूरी पर प्राचीन मृत्यु कूप की खुदाई शुरू की है। खुदाई के दौरान ये कूप निकलना शुरू हो गया है। इस कूप का काफी ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है।
आपको बता दें कि संभल में 68 तीर्थ और 19 कुएं हैं। इन सभी का संभल की हिंदू मान्यताओं में जिक्र है। लोगों का कहना है कि खुदाई के दौरान जो मृत्यु कूप निकला है, उसके पास महामृत्युंजय तीर्थ है। लोगों का कहना है कि इस कूप के जल से स्नान करने से मोक्ष प्राप्त होने की मान्यता है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि दूसरे समुदाय के लोगों ने इस तीर्थ की जमीन पर मालिकाना हक जताया है।