ब्यूरो: Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल जामा मस्जिद से दो किलोमीटर दूर स्थित राजा पृथ्वीराज चौहान के द्वारा बनवाई गई एक और बावड़ी मिली है। दावा है कि इस बावड़ी को सम्राट पृथ्वीराज चौहान के द्वारा अपनी सेना के पड़ाव के लिए ककैया ईट से बनवाया गया था।
दावा है कि पृथ्वीराज चौहान ने उस समय पांच मंजिला बावड़ी का निर्माण करवाया था। यहां सेना रहती थी। मगर अब ये बावड़ी खंडहर में बदल चुकी है। अंदर मिट्टी का ढेर होने के कारण बावड़ी की दूसरी मंजिल काफी दब गई है। जानकारी के मुताबिक, संभल की जामा मस्जिद से दो किलोमीटर दूर संभल शहर की आबादी से सटे हुए कमालपुर सराय में सम्राट पृथ्वीराज चौहान के द्वारा बनवाई हुई ये बावड़ी स्थित है। इसे लोग चोर कुआं कहते हैं।
लोगों ने किया ये दावा
संभल के बुजुर्ग लोगों का मानना है कि पृथ्वीराज चौहान की बावड़ी का नाम चोर कुआं कुछ शरारती तत्वों ने डाला, जिससे कि संभल से जुड़ा प्राचीन ऐतिहासिक इतिहास मिटाया जा सके। आस-पास के लोगों का कहना है कि इस बावड़ी का निर्माण उस समय ककैया ईट से पृथ्वीराज चौहान ने करवाया था। अभी ये बावड़ी सिर्फ 2 मंजिला बची हुई है।