Saturday 4th of January 2025

UP News: साल 2025 में इतने दिन बंद रहेंगे प्रदेश के स्कूल, देखें छुट्टियों का कैलेंडर

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  December 31st 2024 06:00 PM  |  Updated: December 31st 2024 06:00 PM

UP News: साल 2025 में इतने दिन बंद रहेंगे प्रदेश के स्कूल, देखें छुट्टियों का कैलेंडर

ब्यूरो: UP News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने साल 2025 के लिए स्कूलों की छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया है। इस साल छात्रों और शिक्षकों को कुल 119 दिन की छुट्टियां मिलेंगी, जो पिछले साल की तुलना में एक दिन ज्यादा है। इस साल छुट्टियां बढ़ने का कारण 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा को छुट्टियों में शामिल किए जाने की वजह से हुआ है। इसके साथ ही, 21 मई से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा।

  

रविवार और अन्य सार्वजनिक छुट्टियों को मिलाकर 119 दिन स्कूल बंद रहेंगे। 2024 में कुल 118 छुट्टियां थीं, जबकि 2025 में यह संख्या 119 हो गई है। महिला शिक्षिकाओं के लिए खास प्रावधान महिला शिक्षकों को इस बार विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए छुट्टियों का प्रावधान किया गया है। करवा चौथ, हरितालिका तीज, हरियाली तीज, संकटा चतुर्थी, हलष्ठी जैसे विशेष अवसरों पर महिला शिक्षिकाएं आवेदन के आधार पर छुट्टी ले सकती हैं।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार का यह नया स्कूल कैलेंडर छात्रों और शिक्षकों के लिए न केवल राहत लेकर आया है, बल्कि विशेष अवसरों और कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षा में मूल्य आधारित गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा। छुट्टियों का यह कैलेंडर छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network