Monday 16th of December 2024

संभल में मिले मंदिर की ऐसी होगी सुरक्षा, पुलिस ने तैयार किया खास ब्लू प्रिंट

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  December 15th 2024 01:20 PM  |  Updated: December 15th 2024 01:20 PM

संभल में मिले मंदिर की ऐसी होगी सुरक्षा, पुलिस ने तैयार किया खास ब्लू प्रिंट

ब्यूरो: Sambhal: संभल के दीपा सराय इलाके में पुलिस को कल यानि शनिवार, 14 दिसंबर को एक प्राचीन शिव मंदिर मिला था, जोकि चर्चाओं में बना हुआ है। बताया जा रहा है कि शिव मंदिर 500 से एक हजार साल पुराना हो सकता है। संभल के जिलाधिकारी ने इतने प्राचीन होने की बात कही है। ये मंदिर लगभग 46 सालों से बंद था। मंदिर पर लगातार अतिक्रमण और कब्जा किया जा रहा था। मंदिर के अंदर हनुमान जी की प्राचीन मूर्ति और शिव भगवान का शिवलिंग भी स्थापित है।

जानकारी के मुताबिक साल 1978 में हुए दंगों के बाद यहां से हिंदू परिवारों ने पलायन करना शुरु कर दिया था। ऐसे में पुलिस अब मंदिर की सुरक्षा को लेकर एक खाका तैयार करने में जुटी है। अब मंदिर को देखने और दर्शन करने श्रद्धालु भी आने लगे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, मंदिर की सुरक्षा के लिए 24 घंटे पीएसी के जवान तैनात रहेंगे। मंदिर के अंदर, बाहर और आस-पास के इलाके में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। मंदिर की 24 घंटे निगरानी की जाएगी। इसी के साथ मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस मंदिर के आस-पास भी तैनात रहेगी।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network