Friday 22nd of November 2024

NIA Raid In Shamli: शामली में NIA की ISI एजेंट कलीम के घर पर दबिश, परिजनों से 4 घंटे की पूछताछ

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  November 07th 2023 12:49 PM  |  Updated: November 07th 2023 12:49 PM

NIA Raid In Shamli: शामली में NIA की ISI एजेंट कलीम के घर पर दबिश, परिजनों से 4 घंटे की पूछताछ

ब्यूरोः यूपी के शामली जिले में आईएसआई एजेंट कलीम मामले में एनआईए की टीम ने कार्रवाई तेज कर दी है। इस मामले में एनआईए ने पुलिस और प्रशासन के साथ आईएसआई एजेंट कलीम के घर पर दबिश दी। इस दौरान एनआईए ने मोहल्ला नौ कुआं रोड में कलीम के माता, पिता और अन्य परिजनों से करीब 4 घंटे तक पूछताछ की गई। 

एनआईए की टीम ने कुछ सामान को कब्जे में लिया

कार्रवाई के दौरान एनआईए की टीम ने कुछ सामान को कब्जे में लिया और कलीम के एक मकान को एनआईए ने सील कर दिया है। माना जा रहा है कि इस मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है। बता दें 17 अगस्त को एसटीएफ और पुलिस ने शामली के नौ कुआं रोड के रहने वाले कलीम को पकड़ा था। दावा किया था कि कलीम आईएसआई एजेंट है। साथ में कहा था कि पाकिस्तान में बैठे आईएसआई एजेंट दिलशाद मिर्जा के संपर्क में था।

एनआईए की दबिश से लोगों में मची खलबली

इस मामले में कोतवाली प्रभारी ने बताया कि एनआईए ने कलीम के घर पर दबिश दी थी। उन्होंने कहा कि कलीम के परिजनों से पूछताछ की गई और जानकारी हासिल की। वहीं, मोहल्ला नौ कुआं में एनआईए की दबिश से लोगों में खलबली मच गई। एनआईए की टीम ने कुछ लोगों से भी टीम ने कलीम और उसके भाई के बारे में जानकारी हासिल की है।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network