Friday 23rd of May 2025

लखनऊ में हैरान करने वाली घटना, सीबीआई कार्यालय में धनुष-तीर से हमला

Reported by: Mangala Tiwari  |  Edited by: Mangala Tiwari  |  May 23rd 2025 05:03 PM  |  Updated: May 23rd 2025 05:03 PM

लखनऊ में हैरान करने वाली घटना, सीबीआई कार्यालय में धनुष-तीर से हमला

Lucknow: लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र में स्थित सीबीआई कार्यालय में एक चौंकाने वाली घटना घटी, जहां एक व्यक्ति ने सब-इंस्पेक्टर (एसआई) वीरेंद्र सिंह पर धनुष और तीर से हमला कर दिया। इस हमले में एसआई गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हमलावर दिनेश रिश्वतखोरी की शिकायत दर्ज कराने के बहाने सीबीआई कार्यालय में प्रवेश किया। अचानक उसने धनुष से तीर चलाकर एसआई वीरेंद्र सिंह को निशाना बनाया, जिससे कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया और हजरतगंज थाना पुलिस को सूचित किया। 

पुलिस की कार्रवाई और जांच:

हजरतगंज थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि हमलावर का संबंध 1993 के एक रेलवे रिश्वतखोरी मामले से हो सकता है, जिसमें सीबीआई ने मुकदमा दर्ज किया था। ऐसा माना जा रहा है कि उसी मामले के चलते आरोपी ने यह कदम उठाया। 

मामले की गहन पड़ताल शुरू:

पुलिस ने एसआई की तहरीर पर हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया है और पुराने दस्तावेजों की छानबीन की जा रही है। जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या हमलावर पूर्व में रेलवे कर्मचारी था या उस मामले में वादी था। हजरतगंज पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले की गहन पड़ताल शुरू कर दी है। घायल एसआई की स्थिति जानने के लिए कई वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे। पुलिस इस घटना को गंभीरता से ले रही है और सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network