ब्यूरो: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इन 9 सीटों में सीसामऊ की सीट भी शामिल है, जहां से समाजवादी पार्टी ने पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने दीपावली के मौके पर वनखंडेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना कर शिवलिंग के पास दीप जलाया। नसीम सोलंकी ने मंदिर में जलाभिषेक करते हुए भगवान शिव से जीत की प्रार्थना भी की।
नसीम सोलंकी के साथ सोलंकी परिवार के समर्थक और स्थानीय निवासियों ने भी पूजा की। नसीम सोलंकी ने इस कदम से हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के बीच अपनी पकड़ बनाने की कोशिश की है। वहीं, आपको बता दें कि सीसामऊ की सीट पर इरफान सोलंकी विधायक थे। लेकिन एमपी एमएलए कोर्ट ने 7 जून 2024 को एक मामले में सोलंकी को दोषी करार देते हुए उन्हें सात साल की सजा सुना दी, जिससे वह डिस्क्वालिफाई हो गए और उनकी विधायकी चली गई। इस सीट से इरफान सोलंकी लगातार 3 बार चुनाव जीत चुके हैं।