Friday 28th of March 2025

सपा विधयाक ने की औरंगजेब की तारीफ तो भड़के CM योगी, बोले- 'यूपी भेज दो, इलाज कर देंगे'

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  March 05th 2025 02:30 PM  |  Updated: March 05th 2025 02:30 PM

सपा विधयाक ने की औरंगजेब की तारीफ तो भड़के CM योगी, बोले- 'यूपी भेज दो, इलाज कर देंगे'

ब्यूरो: UP Assembly Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र जारी है। आज बजट का आखिरी दिन है और सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद् में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी के बयान पर टिप्पणी की। महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी विधायक अबू आजमी द्वारा औरंगजेब के मुद्दे पर दिए बयान पर उत्तर प्रदेश में भी सियासत जारी है। 

  

 सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी औरंगजेब को अपना आदर्श मान रही है। सीएम ने कहा सपा भारत के विरासत पर गौरव की अनुभूति नही करती, कम से कम जिनके नाम पर राजनीति करती है उन्ही की बातों को मान ले। सीएम योगी ने राम मनोहर लोहिया का जिक्र करते हुए कहा कि डॉक्टर लोहिया ने कहा था भारत की संस्कृति के भगवान राम कृष्ण व शंकर आधार है, आज समाजवादी पार्टी डॉक्टर लोहिया के सिद्धांतों से दूर चली गई है, आज इन्होंने अपना आदर्श औरंगजेब को मान लिया है। औरंगजेब के पिता शाहजहां ने लिखा था कि खुदा करे ऐसी औलाद किसी को न दे औरंगज़ेब भारत की आस्था पर प्रहार करने वाला था। वो भारत का इस्लामीकरण करने आया था और कोई भी सभ्य व्यक्ति अपनी औलाद का नाम औरंगजेब नही रखता।

सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि हिम्मत है तो अबू आजमी को बाहर करो, समाजवादी पार्टी को उस नेता को लेकर खंडन करना चाहिए और पार्टी से निकाल देना चाहिए नही तो उसे यहां बुलाइये, उत्तर प्रदेश ऐसे लोगो का उपचार अच्छे से करता है।

    

सपा विधायक ने क्या कहा था

महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने सोमवार को मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ की थी. अबू आजमी ने मीडिया से कहा थआ कि औरंगजेब इंसाफ पसंद बादशाह था। उसके कार्यकाल में ही भारत सोने की चिड़िया बना और मैं औरंगजेब को क्रूर शासक नहीं मानता हूं। औरंगजेब के समय में राज-काज की लड़ाई थी, हिन्दू-मुस्लिम और धर्म की लड़ाई नहीं थी।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network