Wednesday 12th of March 2025

प्रदेशभर में 25 मार्च से शुरु होगा ये खास अभियान, CM योगी ने दिए मंत्रियों को निर्देश

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  March 11th 2025 10:28 AM  |  Updated: March 11th 2025 10:28 AM

प्रदेशभर में 25 मार्च से शुरु होगा ये खास अभियान, CM योगी ने दिए मंत्रियों को निर्देश

ब्यूरो: UP News: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी के नेतृत्व में बीजेपी के दूसरे कार्यकाल की वर्षगांठ को लेकर बड़ा फैसला हुआ है। इसी संबंध में सीएम योगी ने कैबिनेट बैठक में मंत्रियों को निर्देश दिया है। प्रदेश भर में प्रभारी मंत्री जिलों में जाएंगे। योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 3 साल पूरे होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।  

योगी सरकार के मंत्री प्रदेश भर में लोगों को महाकुंभ के सफल आयोजन और यूपी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देंगे। इस अभियान की शुरुआत 25 मार्च होगी।  

   

इस संबंध में सीएम योगी ने जानकारी दी है। राजधानी लखनऊ स्थित सरोजनीनगर विधानसभा में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि आज सुबह ही हमारी मंत्रिमंडल की बैठक हुई। मंत्रिमंडल की बैठक में हम लोग किसी बात को लेकर चर्चा कर रहे थे कि 25 मार्च को सरकार को 8 साल कार्य करते हुए हो जाएंगे और उस समय हर जनपद में एक एग्जीबिशन लगाई जा सकती है। एग्जीबिशन का नमूना और उसका मॉडल क्या हो सकता है, अभी हमने सोचा नहीं लेकिन मुझे अच्छा लगा कि जब मैं यहां आया तो मुझे उसके मॉडल की एक झलक देखने को मिली।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network