ब्यूरो: UP: शामली में बदमाशों के साथ एसटीएफ मुठभेड़ मामले को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस मुठभेड़ में घायल हुए एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। मुठभेड़ में सुनील कुमार के पेट में तीन गोलियां लगी थीं। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इंस्पेक्टर सुनील कुमार का इलाज चल रहा था, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। इस मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी अपराधी और उसके तीन साथी ढेर हुए थे।
मिली जानकारी के अनुसार, ऑपरेशन में इंस्पेक्टर सुनील के गॉल ब्लेडर को हटाना पड़ा था। साथ ही डॉक्टरों ने उनकी बड़ी आंत का कुछ हिस्सा काटकर भी निकाला था। मुठभेड़ के दौरान एक गोली इंस्पेक्टर सुनील के लिवर को पार करके पीठ में अटक गई थी। पोस्टमॉर्टम के बाद इंस्पेक्टर सुनील कुमार के शव को उनके पैतृक गांव बना-मसूरी (मेरठ) ले जाया जाएगा।
सुनील कुमार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र के मसूरी गांव के रहने वाले थे। सुनील 1 सितंबर 1990 को यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। एसटीएफ के गठन होने के बाद उन्होंने मानेसर, हरियाणा में कमांडो कोर्स किया था। इसके बाद 1 जनवरी 2009 में भी स्पेशल टास्क फोर्स में आ गए। सुनील 16 साल से एसटीएफ का हिस्सा थे।