Thursday 15th of January 2026

यूपी के जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, सीएम योगी ने राहत कार्यों के लिए जारी किए कड़े निर्देश

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Mangala Tiwari  |  May 02nd 2025 03:56 PM  |  Updated: May 02nd 2025 03:57 PM

यूपी के जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, सीएम योगी ने राहत कार्यों के लिए जारी किए कड़े निर्देश

Lucknow: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-बारिश, ओलावृष्टि के दृष्टिगत सम्बन्धित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें तथा राहत कार्य पर नज़र रखें। आकाशीय बिजली, आंधी तूफान, बारिश आदि आपदा से जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में तत्काल प्रभावितों को राहत राशि का वितरण करें। घायलों का समुचित उपचार कराया जाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देशित किया कि अधिकारीगण सर्वे कराकर फसल नुकसान का आकलन करते हुए आख्या शासन को भेजें, ताकि इस सम्बन्ध में अग्रेत्तर कार्यवाही की जा सके। उन्होंने निर्देशित किया कि जल जमाव की स्थिति होने पर प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए।

मौसम विभाग ने जारी किया निर्देश:

भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी ताजा अलर्ट के बाद मुख्यमंत्री ने निर्देश जारी किए हैं। विभाग ने अगले दो दिनों में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश और तूफान की चेतावनी दी है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 3 और 4 मई को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और गरज के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 3 मई को बारिश और 4 मई को भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और सतर्क रहने की अपील की है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2026 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network