Sun, Apr 28, 2024

नगर निगम का अजीबो गरीब फरमान: गंगा घाट पर 5 रुपये के चिप्स के लिए देनी होगी 50 रुपये की सिक्योरिटी

By  Shagun Kochhar -- July 3rd 2023 03:20 PM
नगर निगम का अजीबो गरीब फरमान: गंगा घाट पर 5 रुपये के चिप्स के लिए देनी होगी 50 रुपये की सिक्योरिटी

नगर निगम का अजीबो गरीब फरमान: गंगा घाट पर 5 रुपये के चिप्स के लिए देनी होगी 50 रुपये की सिक्योरिटी (Photo Credit: File)

वाराणसी: 5 रुपये के चिप्स के लिए देनी होगी 50 रुपये की सिक्योरिटी. जी हां, ये फरमान वाराणसी नगर निगम ने जारी किया है.


नगर निगम वाराणसी ने गंगा घाटों को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए मुहिम चलाई है. इसी के चलते ये आदेश जारी किया गया है. इस आदेश के मुताबिक, प्लास्टिक के चिप्स के पैकेट, बंद पानी की बोतल और अन्य खाने की सामग्री के लिए ग्राहक को 50 रुपये का सिक्योरिटी मनी जमा करना होगा.


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा आदेश

वहीं नगर निगम का ये आदेश सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोगों को ऐसा आदेश सुनकर हैरानी हो रही है. वहीं किरकिरी भी झेलनी पड़ रही है.


क्या है आदेश?

जानकारी के मुताबिक, अब सामान खरीदते समय ग्राहक को पहले सिक्योरिटी मनी देनी होगी. फिर जब ग्राहक प्लास्टिक का पैकेट या अन्य खाद्य सामग्रियों का पैकेट लौटाएगा सभी उसे सिक्योरिटी वापस मिलेगी. ये आदेश गंगा घाटों को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए किया गया है.


दुकानदार परेशान

वहीं इस आदेश के दुकानदार और आम जनता दोनों परेशान हैं. दुकानदारों का कहना है कि इससे ग्राहक और दुकानदार दोनों को परेशानी हो रही है.


  • Share

ताजा खबरें

वीडियो