Saturday 10th of January 2026

अलीगढ़ में आवारा सांड ने चार साल की बच्ची को मारा, हालत गंभीर

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shivesh jha  |  March 10th 2023 07:26 AM  |  Updated: March 10th 2023 07:26 AM

अलीगढ़ में आवारा सांड ने चार साल की बच्ची को मारा, हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक आवारा सांड ने चार साल की बच्ची को कुचल दिया, जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। गली में अकेले खड़े बच्ची पर सांड ने हमला कर दिया, जिसका सीसीटीवी फुटेज इंटरनेट पर वायरल हो गया है।

मामला को देख बच्ची को एक व्यक्ति ने बचाया। चौंकाने वाली घटना उस वक़्त हुई जब व्यक्ति के कुछ मिनट के लिए बच्ची को गली में अकेला छोड़कर एक प्लॉट के अंदर चला गया।

घटना के बाद नगर निगम हरकत में आया और इलाके के निवासियों में भय पैदा कर रहे आवारा सांड को पकड़ने का प्रयास किया गया। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच गई है और आवारा सांड को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

बाद में एक सीसीटीवी फुटेज में देखा देखा गया है कि स्थानीय नागरिक निकाय के 4-5 लोगों की एक टीम आवारा पशु को एक ट्रक में धकेलकर ले गए।

महिपाल सिंह ने बताया कि वह पुलिस विभाग में SI के पद से रिटायर्ड हैं। परिवार के साथ धनीपुर मंडी में रहते हैं। उनके घर के बगल में एक खाली प्लाट है, जो विवादित है।

आस-पास के मैरिज होम वाले यहां पर बचा हुआ बासी खाना फेंककर जाते हैं। इसी खाने को खाने के लिए आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2026 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network