Tuesday 26th of November 2024

परिषदीय विद्यालयों में बढ़ाई गईं गर्मी की छुट्टियां, अब इस तारीख तक रहेगा अवकाश

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  June 08th 2023 04:00 PM  |  Updated: June 08th 2023 04:00 PM

परिषदीय विद्यालयों में बढ़ाई गईं गर्मी की छुट्टियां, अब इस तारीख तक रहेगा अवकाश

ब्यूरो: उत्तर प्रदेश में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. बढ़ती गर्मी को देखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद ने ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ा दिया है. इससे पहले परिषदीय विद्यालय 15 जून से खुलने वाले थे.

बढ़ाया गया ग्रीष्मकालीन अवकाश

इस संबंध में आदेश जारी करते हुए सचिव प्रताप सिंह बघेल ने प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है. इसमें जानकारी दी गई है कि परिषदीय विद्यालयों में भीषण गर्मी को देखते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश 26 जून तक बढ़ा दिए गए हैं. पहले 15 जून से स्कूल खुलने थे लेकिन अब 27 जून 2023 को विद्यालय खोले जाएंगे. ये  आदेश परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के साथ ही परिषद के नियंत्रण में संचालित विद्यालयों पर भी लागू होगा.

मौसम विभाग का अनुमान

बता दें यूपी में भीषण गर्मी पड़ रही है. तेज धूप, तपन और लू के थपेड़ों के कारण लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. वहीं मौसम विभाग ने भी आने वाले दो दिनों तक गर्मी के ओर बढ़ने के संकेत दिए हैं. फिलहाल दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हुआ, लेकिन आने वाले दिनों में ये बढ़ भी सकता है.

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network