ब्यूरो: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या मामले में अब सुप्रीम कोर्ट की एंट्री हो गई है. अब सुप्रीम कोर्ट इस मामले में सुनवाई करेगा.
मामले को लेकर दाखिल की गई थी याचिका
अतीक और अशरफ की हत्या मामले को लेकर एक याचिका दायर की गई थी. याचिका पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की ओर से दायर की गई थी. याचिका में ठाकुर की ओर से अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या मामले की सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच कराने की मांग उठाई. याचिका में कहा गया कि अतीक और अशरफ अपराधी थे, लेकिन उनकी हत्या की घटना के राज्य पोषित होने की पर्याप्त संभावना है.
सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई
मंगलवार को इस मामले में दाखिल याचिका को मंगलवार को मंजूरी देदी. अदालत अब इस मामले में 2 अप्रैल को सुनवाई करेगा. यही नहीं इसी के साथ ही यूपी में 2017 से अब तक हुए कुल 183 एनकाउंटर की भी जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने हामी भर दी है.