Sunday 20th of April 2025

प्रदेश में 2027 तक 8 लाख सोलर रुफटॉप प्लांट लगाने का टॉरगेट, जानिए योगी सरकार का प्लान

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  April 20th 2025 05:08 PM  |  Updated: April 20th 2025 05:08 PM

प्रदेश में 2027 तक 8 लाख सोलर रुफटॉप प्लांट लगाने का टॉरगेट, जानिए योगी सरकार का प्लान

ब्यूरो: UP News: उत्तर प्रदेश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार ने बड़े पैमाने पर योजना तैयार करना शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत मार्च 2027 तक पूरे प्रदेश में 8 लाख सोलर रूफटॉप प्लांट लगाए जाने की उम्मीद है। इसे हासिल करने के लिए चालू वित्त वर्ष 2025-2026 में 2.65 लाख प्लांट लगाने का लक्ष्य रखा गया है। योजना के मुताबिक हर जिले में करीब 300 सोलर प्लांट लगाए जाएंगे यानी हर महीने 22,000 प्लांट लगाए जाएंगे। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सरकार ने जिला, डिस्कॉम, नगर निगम और नगर पालिका स्तर पर लक्ष्य तय किए हैं। हर जिले के विकास को रियल टाइम में ट्रैक करने के लिए मुख्यमंत्री के डैशबोर्ड से जुड़ी प्रणाली के जरिए इन पर नजर रखी जा रही है।

 

अब तक लगाए गए एक लाख से ज्यादा रूफटॉप सोलर प्लांट

फिलहाल हर महीने औसतन 11,000 रूफटॉप सोलर प्लांट लगाए जा रहे हैं। अब तक पूरे प्रदेश में एक लाख से ज्यादा प्लांट लगाए जा चुके हैं। उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (UPNEDA) को इस योजना को क्रियान्वित करने का काम सौंपा गया है और वह लगातार इस दिशा में काम कर रही है। इस कार्यक्रम के लिए राज्य सरकार ने अब तक 2500 से अधिक वेंडरों को काम पर रखा है और उनमें से 1800 से अधिक को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। व्यापक पैमाने पर सोलर प्लांट बनाने के काम को पूरा करने के लिए इन वेंडरों को बैंकिंग मदद और लोन गारंटी का भी लाभ मिल रहा है। फरवरी 2024 में शुरू होने वाला यह कार्यक्रम योगी सरकार के ग्रीन एनर्जी लक्ष्यों में से एक है।

 

पर्यावरण संरक्षण के लिए यह योजना अहम होगी

सरकार के मुताबिक यह कार्यक्रम लोगों को बिजली के खर्च से राहत दिलाने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण में भी अहम योगदान देगा। योगी सरकार हर घर में सोलर रूफटॉप प्लांट लगाकर टिकाऊ ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है, लेकिन ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में भी महत्वपूर्ण प्रगति कर रही है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network