Saturday 23rd of November 2024

उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री हुई 'The Kerala Story', पूरी कैबिनेट के साथ सीएम योगी देखेंगे फिल्म

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  May 09th 2023 11:42 AM  |  Updated: May 09th 2023 11:42 AM

उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री हुई 'The Kerala Story', पूरी कैबिनेट के साथ सीएम योगी देखेंगे फिल्म

ब्यूरो: सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित 'द केरला स्टोरी' इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं इस फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री कर दी गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की जानकारी दी.

सीएम योगी ने किया ट्वीट

सीएम योगी ने ट्वीट कर जानकारी दी और लिखा. 'The Kerala Story' उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री की जाएगी. जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी लोकभवन में 12 मई को कैबिनेट के साथ फिल्म देखेंगे.

बता दें 'The Kerala Story' को टैक्स फ्री करने वाला उत्तर प्रदेश दूसरा राज्य बन गया है. इससे पहले ये फिल्म मध्य प्रदेश ने टैक्स फ्री कर दी थी. वहीं पश्चिम बंगाल में इस फिल्म पर बैन लगा दिया गया है.

बता दें इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही विवाद खड़ा हो गया था. इस फिल्म में दावा किया जा रहा है कि केरल में 32,000 लड़कियां गायब हो गई और आईएसआईएस का हिस्सा बना दी गई. 

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network