ब्यूरो: Ghaziabad: गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक की एक सोसायटी में घरेलू सहायिका रीना का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह आटे में पेशाब मिलाती नजर आई। इस घटना ने सोशल मीडिया पर जमकर बवाल काटा था। वीडियो सामने आने से पहले परिवार लंबे समय से पेट और लिवर की बीमारियों से जूझ रहा था। जब डॉक्टरों से इलाज के बाद भी हालत ठीक नहीं हुई तो परिवार को खाने में गड़बड़ी का शक हुआ।
परिवार ने किचन के सीसीटीवी फुटेज चेक किए, जिसमें सच्चाई सामने आई। वीडियो में रीना को आटे में पेशाब मिलाते हुए देखा गया। यह देखकर परिवार हैरान रह गया। इसके बाद परिवार ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। रीना ने आरोपों को कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि वह छोटी-छोटी बातों पर डांटे जाने से नाराज थी। बदला लेने की नीयत से उसने परिवार के खाने में गड़बड़ी करना शुरू कर दिया।
पुलिस ने रीना के खिलाफ आईपीसी की धारा 272 के तहत मामला दर्ज किया है। यह धारा उन मामलों में लगती है, जहां जीवन के लिए खतरनाक बीमारी फैलाने की संभावना हो। रीना को तब गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल वह जेल से बाहर है।