ब्यूरो: UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ट्रेन में यात्रा कर रही लड़की ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच में ड्यूटी करने वाले टीटीई पर गंभीर आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि टीटीई ने पहले रिजर्वेशन चार्ट से उसका मोबाइल नंबर चुराया और फिर उसे व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजा। महिला यात्री ने मामले की शिकायत झांसी के रेलवे अधिकारियों से की है।
यह पूरा मामला 11 मार्च का बताया जा रहा है। वाराणसी से चलकर झांसी आ रही बुंदेलखंड एक्सप्रेस में बांदा से एक लड़की थर्ड एसी कोच में सवार हुई। ट्रेन के थर्ड एसी कोच में टीटीई रामलखन मीणा ड्यूटी कर रहा था। ड्यूटी के दौरान वह चैकिंग करते हुए उस लड़की के पास पहुंचा और टिकट चैक करने के बाद वहां से चला गया।
आरोप है कि जब ट्रेन महोबा जिले में कुलपहाड़ के पास पहुंची, तभी टीटीई उसके पास फिर आया और गंदी नजर से देखने लगा। जिसके बाद पीड़ित युवती ने नजर बचाने की कोशिश की और दूसरी ओर चेहरा करके बैठ गई। फिर टीटीई वहां से चला गया और 10 मिनट के बाद वहां आया, जिसके बाद वह पीड़िता को देखने लगा।
आरोप है कि फिर पीड़िता के मोबाइल नंबर से अश्लील मैसेज आया। ये देख पीड़ित युवती हैरान रह गई। फिर युवती के पास एक अनजान नंबर से मैसेज आते रहे। जैसे ही युवती मैसेज खोलती, वह डिलीट हो जाते। पीड़िता का कहना है कि झांसी तक उसके पास ऐसे ही मैसेज आते रहे।
आपको बता दें कि जब पीड़िता ने नंबर एप पर डाला, तो सामने आया कि नंबर टीटीई रामलखन मीणा का है। ऐप पर टीटीई की फोटो भी लगी हुई थी। झांसी पहुंचने पर युवती ने रेलवे अधिकारियों से मामले की शिकायत की, जिसके बाद पता चला कि टीटीई रामलखन मीणा ने रिजर्वेशन चार्ट से युवती का नंबर चोरी किया था।