Tue, Apr 23, 2024

प्रयागराज: गंगा में नहाने गए दो छात्र नदी में डूबे, तलाश जारी, ऐसे हुआ हादसा

By  Shagun Kochhar -- May 18th 2023 02:15 PM
प्रयागराज: गंगा में नहाने गए दो छात्र नदी में डूबे, तलाश जारी, ऐसे हुआ हादसा

प्रयागराज: गंगा में नहाने गए दो छात्र नदी में डूबे, तलाश जारी, ऐसे हुआ हादसा (Photo Credit: File)

प्रयागराज: जिले से एक दुखद खबर सामने आई है. यहां गंगा में नहाने गए दो बीटेक के छात्रों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे और दोनों छात्रों को खोजने की कोशिश की, लेकिन अभी तक दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया है. 


ये हादसा शिवकुटी थाना क्षेत्र का है. यहां कोटेश्वर महादेव मंदिर के पास गंगा नदी में बीटेक के 5 छात्र नहाने उतरे थे. इसी दौरान दो छात्र अचानक गहरे पानी में डूबने लगे. वहीं दोनों को डूबता देख अन्य छात्रों में चीख पुकार मच गई. जिसके बाद मौके पर कई लोग इकट्ठा हो गए, लेकिन दोनों को नहीं बचाया जा सका. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस और गोताखोरों की टीम ने छानबीन शुरू की, लेकिन छात्रों का खबर लिखे जाने तक कुछ पता नहीं चल पाया है.


घटना गुरुवार सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है. वहीं दोनों छात्र मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में बीटेक की पढ़ाई कर रहे थे. पानी में डूबने वाले छात्रों की पहचान दीपेंद्र सिंह और विकास मौर्य के रूप में हुई है. दीपेंद्र सिंह राजस्थान के अलवर के रहने वाला था और विकास मौर्य मऊ रहने वाला था.

  • Share

ताजा खबरें

वीडियो