Sat, Apr 20, 2024

यूपी रोडवेज के बेडे में जुड़ेंगी ढाई हजार नई बसें, लोगों को मिलेगी सुविधा

By  Shagun Kochhar -- April 4th 2023 03:40 PM -- Updated: April 4th 2023 04:14 PM
यूपी रोडवेज के बेडे में जुड़ेंगी ढाई हजार नई बसें, लोगों को मिलेगी सुविधा

यूपी रोडवेज के बेडे में जुड़ेंगी ढाई हजार नई बसें, लोगों को मिलेगी सुविधा (Photo Credit: File)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आम जनता की यात्री को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए एक फैसला लिया है. जिसके चलते सरकार राज्य सड़क परिवहन निगम की 2817 खस्ता बसों को नीलाम करने जा रही है. ये नीलामी अप्रैल-23 से मार्च-24 के बीच होगी. वहीं इसी दौरान सरकार ने 2494 नई बसों को बेड़े में जोड़े जाने की भी योजना बना ली है. 


खस्ताहाल बसें हटाने से भी बसों की संख्या नहीं होगी कम

आपको बता दें, खस्ताहाल बसों को बेड़े से हटाने के बाद भी यूपी रोडवेज की बसों की संख्या में कोई कमी नहीं आएगी. राज्य सड़क परिवहन निगम सितंबर 2022 से अभी तक 1500 बसें नीलामी के लिए बेड़े से अलग कर चुकी हैं और हर महीने 250 बसें अगल करने का लक्ष्य भी रहा गया है. वहीं ऐसा करने से बेड़े की वर्तमान औसत आयु 7.62 साल से कम होकर 5 साल होगी. जिससे लोगों को सुविधा होगी. साल 2023 में लगभग 3000 नई बसें बेड़े में जोड़ने की योजना बनाई गई है और अगले साल 20000 नई बसों की खरीद किए जाने की उम्मीद है. 

  • Share

ताजा खबरें

वीडियो