Thursday 26th of December 2024

उन्नाव केस: पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर को हाईकोर्ट से राहत, मिली अंतरिम जमानत

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  December 05th 2024 01:12 PM  |  Updated: December 05th 2024 01:12 PM

उन्नाव केस: पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर को हाईकोर्ट से राहत, मिली अंतरिम जमानत

ब्यूरो: UP: उन्नाव रेप केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। पूर्व विधायक और बीजेपी से निष्कासित नेता कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दिल्ली हाईकोर्ट ने कुलदीप सेंगर को मेडिकल ग्राउंड पर दो सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत दी है। दावा किया जा रहा है कि वह मधुमेह, मोतियाबिंद, रेटिना संबंधी समस्या और अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं।

 

दिल्ली हाईकोर्ट ने निर्देश दिया है कि सेंगर को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया जाए। चिकित्सा अधीक्षक अदालत को सुझाव देंगे कि क्या उनका इलाज AIIMS में संभव है। बता दें, कुलदीप सिंह सेंगर ने बीमारियों का हवाला देते हुए जमानत याचिका दाखिल की थी। उन्होंने अपनी बीमारियों को लेकर कोर्ट से अनुरोध किया था कि इलाज नहीं मिल पाने की वजह से उन्हें काफी परेशानी हो रही है। ऐसे में उन्हें अपनी बीमारियों के इलाज के लिए जमानत दी जाए। अदालत ने उनके आवेदन को स्वीकार कर लिया है।

 

उम्र कैद की सजा काट रहे हैं सेंगर

उन्नाव रेप केस में आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर को 16 दिसंबर 2019 में अदालत ने दोषी ठहराया था। 20 दिसंबर, 2019 को दिल्ली की एक अदालत ने उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई और 25 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था। कोर्ट ने यह सजा सेंगर को नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में सुनाई थी।

Latest News

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network