Thursday 23rd of January 2025

UP Air Pollution: दीपावली के बाद यूपी के कई शहरों की आबोहवा खराब, मेरठ का AQI पहुंचा 400 के पार

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  November 16th 2023 01:09 PM  |  Updated: November 16th 2023 01:09 PM

UP Air Pollution: दीपावली के बाद यूपी के कई शहरों की आबोहवा खराब, मेरठ का AQI पहुंचा 400 के पार

ब्यूरोः दीपावली के त्योहार के बाद से यूपी के कई शहरों की आबोहवा खराब हो गई है। आज यानी गुरुवार को नोएडा, गाजियाबाद समेत कई बड़े शहरों में सुबह हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्थिति में पहुंच गई है। इसके कारण लोगों की सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही है।

मेरठ का AQI पहुंचा 400 के पार

नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक गाजियाबाद और नोएडा की हवा बेहद खराब श्रेणी में हैं। नोएडा सेक्टर 62 में हवा का एक्यूआई लेवल 362 और ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क 3 में हवा का एक्यूआई 345 दर्ज किया गया है। वहीं, गाजियाबाद के लोनी इलाके का एक्यूआई 362 दर्ज किया गया है। इन शहरों के साथ मेरठ जिले की एक्यूआई सबसे ज्यादा खराब है, जयभीम नगर इलाके में हवा में प्रदूषण का स्तर 412 तक पहुंच गया है। 

यूपी के अन्य शहरों का हाल 

यूपी की राजधानी लखनऊ की हवा भी बेहद खराब स्थिति में पहुंच गई हैं। लखनऊ के लालबाग इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स 260 दर्ज किया गया। इसके साथ हापुड़ का एक्यूआई 298 और बागपत का एक्यूआई लेवल 381 दर्ज किया है। दीपावली के बाद हवा के प्रदूषित होने के चलते बुजुर्गों और बच्चों को सांस की दिक्कत सामने आई है। 

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network