ब्यूरो: UP Budget 2025: आज उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में बजट पेश किया। योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना कॉलेज जाने वाली छात्राओं के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान ऐलान किया कि सरकार कॉलेज जाने वाली छात्राओं को स्कूटी देने के लिए 400 करोड़ खर्च करने का फैसला किया है। रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना के अंतर्गत यह खर्च किया जाएगा।
विधानसभा में बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना के अंतर्गत कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी। इस योजना के तहत स्कूटी देने के लिए सरकार 400 करोड़ खर्च करने का प्रस्ताव रखा है। इस बार सरकार ने तमाम योजनाओं पर जमकर पैसा खर्च किया है। जानकारों की मानें तो यह बजट प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा बजट है, इसका आकार लगभग 8 लाख करोड़ रुपये का है।
अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र व छात्राओं को पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 365 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। अल्पसंख्यक समुदाय के विकास और उत्थान के लिए वित्त वर्ष 2025-26 में 1998 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित है। शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों को कृत्रिम श्रवण सहायक यंत्र आदि खरीदने के लिए आर्थिक सहायता की योजना हेतु 35 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।
साथ ही पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को कंप्यूटर प्रशिक्षण दिलाए जाने के लिए 35 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। पिछड़ा वर्ग के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी अनुदान योजना के लिए 200 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। सभी वर्गों की पुत्रियों के विवाह के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए अनुदान 550 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।