Wednesday 12th of February 2025

UP Budget 2025: प्रदेश के लिए ये बड़े ऐलान कर सकती है योगी सरकार, बजट में इन क्षेत्रों पर होगा फोकस

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  February 11th 2025 11:44 AM  |  Updated: February 11th 2025 11:44 AM

UP Budget 2025: प्रदेश के लिए ये बड़े ऐलान कर सकती है योगी सरकार, बजट में इन क्षेत्रों पर होगा फोकस

ब्यूरो: UP Budget 2025: उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार, 18 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। शासन की तरफ से इस संबंध में सूचना जारी कर दी गई है। 20 फरवरी को प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना योगी सरकार का बजट पेश करेंगे। माना जा रहा है कि इस बार सरकार विकास कार्यों के लिए 2.25 लाख करोड़ रुपये दे सकती है। इससे विकास कार्यों को और तेज गति मिलेगी। यह धनराशि चालू वित्त वर्ष विकास कार्यों के लिए दिए गए बजट से लगभग 22 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है।

   

प्रदेश की योगी सरकार का पूरा फोकस प्रदेश के विकास कार्यों और इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण पर है। इसलिए इस बार बजट में विकास कार्यों के लिए अच्छा बजट आवंटित करने का अनुमान लगाया गया है। मध्यकालिक, राजकोषीय पुनर्संरचना नीति के तहत वित्त विभाग ने साल 2025-26, 2026-27 और 2027-28 तक के बजट का पूर्वानुमान लगाया है। इसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 के कुल बजट का आकार 8.10 लाख करोड़ रुपये अनुमानित किया गया है।

कुल बजट का यह आंकड़ा चालू वित्तीय वर्ष के मूल बजट यानी 7.36 लाख करोड़ रुपये से करीब 74 हजार करोड़ रुपये अधिक है। पिछले साल 24-25 में यूपी सरकार ने 7.36 लाख करोड़ रुपये का मूल बजट पेश किया था, जिसके बाद सरकार ने दो अनुपूरक बजट के बाद चालू वित्तीय वर्ष का कुल बजट लगभग 7.64 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया था।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network