Thursday 14th of November 2024

UP BY Election 2024: सीएम योगी यूपी उपचुनाव के लिए आज से शुरू करेंगे ताबड़तोड़ प्रचार

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  November 08th 2024 11:05 AM  |  Updated: November 08th 2024 11:05 AM

UP BY Election 2024: सीएम योगी यूपी उपचुनाव के लिए आज से शुरू करेंगे ताबड़तोड़ प्रचार

ब्यूरो: UP BY Election 2024: यूपी में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 20 नवंबर को होने हैं। इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ आज से चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। सीएम योगी पहले दिन पश्चिमी यूपी की तीन विधानसभा सीटों कुंदरकी, मीरापुर और गाजियाबाद से चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे। सीएम योगी इन सीटों पर चुनावी सभा और रोड शो करेंगे। वहीं इंडिया गठबंधन अगले हफ्ते से चुनाव प्रचार शुरू करेगा।

      

यूपी उपचुनाव में जीत का प्रचार लहराने के लिए भाजपा ने बड़े स्तर पर रणनीति तैयार की है। सीएम योगी आज कुंदरकी, मीरापुर और गाजियाबाद सीट पर चुनाव प्रचार करेंगे। जबकि शनिवार को मैनपुरी की करहल, खैर और सीसामऊ सीट पर चुनावी मोर्चा संभालेंगे। तीसरे दिन रविवार को सीएम योगी कटेहरी, फूलपुर और मंझवा में रैली करेंगे।

      

भाजपा ने बनाई है रणनीति

उपचुनाव की घोषणा से पहले भी सीएम योगी ने कई बार इन इलाकों का दौरा कर, करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर चुके हैं। जातिगत समीकरण को ध्यान में रखते हुए, भाजपा ने विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में 10 विधायकों की एक टीम उतारने की रणनीति तैयार की है। सांसदों को जिम्मेदारी देकर विपक्ष को टक्कर दी जाएगी।

        

बीजेपी का लक्ष्य उपचुनाव में नौ सीटें जीतने का है। उपचुनाव वाली सभी सीटों पर जातीय समानता को मजबूत करना पीडीए के लिए सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है। जातीय समीकरण साधने वाले विधायक, सांसद और मंत्री ही विरोधी दलों के सभी दावों का हकीकत से जवाब देंगे।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network