Thursday 29th of January 2026

UP Bypoll 2024: मिर्जापुर में सीएम योगी ने सपा को बताया 'अपराधी पैदा करने का प्रोडक्शन हाउस'

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  November 10th 2024 06:00 PM  |  Updated: November 10th 2024 06:00 PM

UP Bypoll 2024: मिर्जापुर में सीएम योगी ने सपा को बताया 'अपराधी पैदा करने का प्रोडक्शन हाउस'

ब्यूरो: UP Bypoll 2024: उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव के प्रचार के लिए सीएम योगी की ताबड़तोड़ रैलियां जारी हैं। आज यानी रविवार को सीएम योगी चुनाव प्रचार के लिए मिर्जापुर पहुंचे। मिर्जापुर से सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी और मुख्तार अंसारी पर जमकर जुबानी हमले बोले हैं।

        

सीएम योगी ने कहा कि एक तरफ एनडीए गठबंधन है तो दूसरी तरफ ये इंडी गठबंधन है, जो इतना झूठ और फरेब फैलाता है। सीएम योगी ने खटाखट-खटाखट वाले बयान पर भी घेरा। सीएम योगी ने कहा कि सपा और कांग्रेस का गठबंधन झूठ फैलाता है। मुख्तार अंसारी ने कृष्णानंद की हत्या गाजीपुर में करवाई थी, लेकिन मुख्तार अंसारी को सपा ने बचाया था। सपा अपराधी पैदा करने का प्रोडक्शन हाउस बन गया है।

       

सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिर से "सपाई देख बिटिया घबराई" वाले बयान से सपा को घेरा। सीएम ने कहा कि कृष्णानंद राय की हत्या के समय सपा की सरकार थी, कोई कार्रवाई नहीं हुई। अतीक अहमद ने राजू पाल की हत्या की, सपा की सरकार थी, कोई कार्रवाई नहीं थी। एक सपाई से बिटिया घबराई हुई है। ये पहले ही एरिया खनन माफिया और भू-माफिया के लिए जाना जाता था। लेकिन आपने 10 साल में बदलते हुए भारत को देखा है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2026 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network