ब्यूरो: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने 7 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। ये सात सीटें हैं- करहल, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर
बीजेपी ने करहल सीट से अनुजेश यादव, कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, मझवां से सुषस्मिता मौर्य,कटेहरी से धर्म राज निषाद, खैर से सुरेंद्र दिलेर, फूलपुर से दीपक पटेल, गाजियाबाद से संजीव शर्मा को उम्मीदवार घोषित किया है। लेकिन भाजपा ने कानपुर की सीसामऊ सीट से प्रत्याशी नहीं उतारा है।
13 नवंबर को वोटिंग
आपको बता दें कि चुनाव आयोग की तरफ से 15 अक्टूबर को यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव की तारीख का ऐलान किया गया था। 13 नवंबर को इन सीटों पर वोटिंग होनी है। सपा ने अब तक 6 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं।
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश विधानसभा उप चुनाव-2024 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति दी है। सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। pic.twitter.com/2N1AQnE0BU
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) October 24, 2024