Sunday 19th of January 2025

UP Bypolls LIVE Updates: 9 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान खत्म

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  November 20th 2024 10:51 AM  |  Updated: November 20th 2024 05:17 PM

UP Bypolls LIVE Updates: 9 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान खत्म

ब्यूरो: UP Bypolls LIVE Updates: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी थी जोकि शाम 5 बजे तक तक जारी रहा. बता दें कि दोपहर 3 बजे तक 9 सीटों पर 41.92% वोटिंग हुई। सबसे कम गाजियाबाद में 27.44% वोट डाले गए। सबसे ज्यादा कुंदरकी में 50.03% वोटिंग हुई थी। उपचुनाव में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच माना जा रहा है. लोकसभा चुनाव के बाद पहली चुनावी लड़ाई में कांग्रेस ने जहां उपचुनाव से खुद को बाहर रखा है और अपने सहयोगी दल समाजवादी पार्टी  का समर्थन कर रही है, वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अपने दम पर सभी नौ सीट पर चुनाव लड़ रही है.

      

आज जिन नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है उनमें कटेहरी (आंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) शामिल हैं. 

      

05:02 PM • 20 Nov 2024 UP Bypolls LIVE Updates: 9 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान समाप्त

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर चल रहा उपचुनाव शाम 5 बजे समाप्त हो गया. अब सिर्फ उन लोगों को वोट डालने का मौक़ा दिया जाएगा को शाम 5 बजे से पहले मतदान केंद्र पहुंच गए थे. 

      

04:20 PM • 20 Nov 2024 UP Bypolls LIVE Updates: हमें शिकायत मिली है, कानूनी कार्रवाई की जाएगी- कानपुर के पुलिस कमिश्नर

मतदान केंद्र पर हुए हंगामे पर कानपुर के पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने कहा, "हमें सूचना मिली थी कि कुछ पुलिसकर्मी चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है... मतदान सुचारू रूप से चल रहा है। हमें सूचना मिली थी कि बाहर से लोग निर्वाचन क्षेत्र में घुस आए हैं। इसे देखते हुए उचित सुरक्षा व्यवस्था की गई थी... (समाजवादी पार्टी द्वारा) ट्वीट का संज्ञान लेने के बाद निलंबन किया गया..."

     

04:20 PM • 20 Nov 2024 UP Bypolls LIVE Updates: अबतक 9 पुलिसवाले सस्पेंड

उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की वोटिंग के बीच जमकर बवाल जारी है. आपको बता दें कि सपा चीफ अखिलेश यादव की शिकायत और अलग-अलग माध्यमों से गड़बड़ी मिलने के बाद चुनाव आयोग ने राज्य के 9 पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. इनमें से कानपुर के सीसामऊ में 2 पुलिस अधिकारी सस्पेंड किये गये हैं. मुरादाबाद में 5 पुलिस अधिकारी निलंबित किये गये हैं, जबकि मुजफ्फरनगर में 2 पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है. 

    

04:20 PM • 20 Nov 2024 UP Bypolls LIVE Updates: अबतक 9 पुलिसवाले सस्पेंड

उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की वोटिंग के बीच जमकर बवाल जारी है. आपको बता दें कि सपा चीफ अखिलेश यादव की शिकायत और अलग-अलग माध्यमों से गड़बड़ी मिलने के बाद चुनाव आयोग ने राज्य के 9 पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. इनमें से कानपुर के सीसामऊ में 2 पुलिस अधिकारी सस्पेंड किये गये हैं. मुरादाबाद में 5 पुलिस अधिकारी निलंबित किये गये हैं, जबकि मुजफ्फरनगर में 2 पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है. 

     

04:00 PM • 20 Nov 2024 UP Bypolls LIVE Updates: मीरापुर एसएचओ ने रिवॉल्वर से वोटर्स को धमकाया- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने मीरापुर का एक वीडियो X पर पोस्ट किया। उन्होंने ककरौली थाना क्षेत्र के SHO राजीव शर्मा को चुनाव आयोग तुरंत निलंबित किया जाने की मांग की है। आरोप है कि SHO रिवॉल्वर से धमकाकर वोटर्स को वोट डालने से रोक रहे हैं।

      

03:15 PM • 20 Nov 2024 UP Bypolls LIVE Updates: बीजेपी प्रत्याशी की कार पर पथराव

कानपुर की सीसामऊ सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी की कार पर पथराव किया गया. सुरेश अवस्थी ने कहा सपा के गुंडों ने मेरी गाड़ी पर पथराव किया. 

           

03:00 PM • 20 Nov 2024 UP Bypolls LIVE Updates: मुजफ्फरनगर से सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने गंभीर आरोप लगाए

मुजफ्फरनगर से सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मुस्लिम मतदाताओं को वोटिंग करने से रोका जा रहा है। पुलिस लोगों को परेशान कर रही है। सरकार आती रहती है, जाती रहती है, लोकतंत्र जिंदा रहना चाहिए।  

    

02:20 PM • 20 Nov 2024 UP Bypolls LIVE Updates: नेताजी का आशीर्वाद भाजपा के साथ- अपर्णा यादव

गाजीपुर में भाजपा नेता अपर्णा यादव ने कहा-नेताजी का आशीर्वाद हमेशा बीजेपी के साथ रहा है। नेताजी ने खुले मन से संसद में मोदी जी को आशीर्वाद दिया। बीजेपी लगातार जीत हासिल कर रही। उपचुनाव में भी बीजेपी जीतेगी। अपर्णा यादव ने कहा कि जो राष्ट्रहित के साथ है वो बीजेपी के साथ है।     

01:45 PM • 20 Nov 2024 UP Bypolls LIVE Updates: दोपहर 1 बजे तक कहां हुआ कितने प्रतिशत मतदान?

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 11 बजे तक, गाजियाबाद में 20.90 %, सीसामऊ में 28.50%, मझवां में 31.68%, मीरापुर में 36.77%, खैर में 28.80%, फूलपुर में 26.67%, कुंदरकी में 41.01%, करहल में 32.29% और कटेहरी में 32.29% मतदान हुआ है. बता दें कि दोपहर एक बजे तक सबसे ज्यादा कुंदरकी और सबसे कम गाजियाबाद में मतदान हुआ है. 

     

01:25 PM • 20 Nov 2024 UP Bypolls LIVE Updates: पुरुष बुर्का पहनकर वोट डालने आ रहे हैं- यूपी बीजेपी

उत्तर प्रदेश भाजपा ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर कहा- "बाहर से आए लोगों को जिले की मस्जिदों, मदरसों और लॉज में ठहराया गया है।" पार्टी ने यह भी आरोप लगाया है कि घूंघट वाली महिलाओं को उनकी पहचान की जांच किए बिना वोट डालने दिया जा रहा है और इसका फायदा उठाकर पुरुष बुर्का पहनकर वोट डालने आ रहे हैं।

     

01:20 PM • 20 Nov 2024 UP Bypolls LIVE Updates: डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने कहा- हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के पक्षधर

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "उत्तर प्रदेश में 9 की 9 सीटों पर शांतिपूर्ण ढंग से उपचुनाव चल रहे हैं. मैं प्रदेश की जनता से अपील करता हूं कि वे अपने घरों से निकलें और वोट डालें. समाजवादी पार्टी अपनी हार से मुंह छिपाने के लिए झूठे आरोप लगा रही है. हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के पक्षधर हैं."

      

01:15 PM • 20 Nov 2024 UP Bypolls LIVE Updates: अखिलेश यादव ने कहा- सबकी नौकरी जाएगी   

अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, "सबकी नौकरी जाएगी, पीएफ, पेंशन भी जाएगी, समाज में इज्जत जाएगी. बेइमानी का ठप्पा लगाकर इनका जीवन बर्बाद हो जाएगा. मुझे चीफ इलेक्शन कमिश्नर से बात की है. उन्होंने बेइमानी करने वाले अधिकारियों की लिस्ट मांगी है. और सुनने में ये भी आ रहा है कि खासकर मीरापुर विधानसभा में मैं उन अधिकारियों की जानकारी करूंगा जिन्होंने आईडी कार्ड छीन लिया है."

     

12:55 PM • 20 Nov 2024 UP Bypolls LIVE Updates: सीसामऊ में भाजपा नेता धरने पर बैठे

सीसामऊ से एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में भाजपा नेता मनोज सिंह धरने पर बैठे नजर आ रहे हैं. मनोज सिंह ने आरोप लगाया है कि एक ही आदमी कई-कई बार वोट देकर आ रहा है. वहीं, उनकी यह भी मांग है कि पुलिस सभी मतदाता का आईडी कार्ड जरूर चेक करे.

     

12:25 PM • 20 Nov 2024 UP Bypolls LIVE Updates: चमनगंज में हमारे एजेंट को पीटा गया- नसीम सोलंकी

नसीम सोलंकी ने कहा "हमारे एक बूथ एजेंट को चमनगंज में मारा गया है। बूट-बूट मारा गया है। बुरी तरह से और तबीयत से पीटा गया है। आप एक-एक वोटर और पब्लिक से उनकी समस्या पूछ सकते हैं। अगर इनको हारने का इतना ही डर था, तो फिर वोटिंग क्यों करवा रहे हैं।"

     

12:10 PM • 20 Nov 2024 UP Bypolls LIVE Updates: निर्वाचन आयोग ने सुबह 11:00 बजे तक का मतदान का प्रतिशत किया जारी

  • मीरापुर विधानसभा सीट पर सुबह 11:00 बजे तक 26. 18%हुआ मतदान
  • कुंदरकी विधानसभा सीट पर 28.54% मतदान
  • ग़ाज़ियाबाद विधानसभा सीट 12.8%
  • खैर विधानसभा सीट पर 19.18% मतदान
  • करहल विधानसभा सीट पर 20.71% मतदान
  • शीशामऊ मऊ विधानसभा सीट पर 15.91% मतदान
  • फूलपुर विधानसभा सीट पर 17.68% हुआ मतदान
  • कटेहरी विधानसभा सीट पर 24.28 मतदान
  • मझवां विधानसभा सीट पर 20.41% मतदान हुआ

        

11:55 AM • 20 Nov 2024 UP Bypolls LIVE Updates: जिन्हें वोट डालने से रोका गया, वो एक बार फिर से जाएं: अखिलेश यादव    

सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा, "उत्तर प्रदेश में जिन मतदाताओं को पुलिस-प्रशासन द्वारा वोट डालने से रोका गया है, वो एक बार फिर से वोट डालने जाएं. इस चुनावी गड़बड़ी की सूचना हर तरफ फैल गई है."

     

11:41 AM • 20 Nov 2024 UP Bypolls LIVE Updates: सुबह 11 बजे तक कितने प्रतिशत मतदान?

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 11 बजे तक, गाजियाबाद में 12.87%, सीसामऊ में 15.91%, मझवां में  20.41%, मीरापुर में 26.18%, खैर में 19.18%, फूलपुर में 17.18%, कुंदरकी में 28.54%, करहल में 20.71% और कटेहरी में 24.28% मतदान हुआ है. 

      

11:35 AM • 20 Nov 2024 UP Bypolls LIVE Updates: बुर्के की आड़ में फर्जी मतदान कराने की कोशिश- भाजपा

सपा के आरोपों पर भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने पलटवार किया। कहा- बुर्के की आड़ में फर्जी मतदान कराने की कोशिश हो रही है। समाजवादी पार्टी चाहती है कि फर्जी मतदान हो। हर विधानसभा क्षेत्र में बाहरी लोगों का जमावड़ा लगाकर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है। 

       

11:30 AM • 20 Nov 2024 UP Bypolls LIVE Updates: चुनाव परिणाम 100% समाजवादी पार्टी के पक्ष में है- सपा सांसद धर्मेंद्र यादव

सपा सासद धर्मेंद्र यादव ने कहा "चुनाव परिणाम 100% समाजवादी पार्टी के पक्ष में है। जो सरकारी अधिकारी और कर्मचारी भाजपा का टेंडर लिए हुए हैं, उन पर चुनाव आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए। अगर चुनाव आयोग संज्ञान नहीं लेगा तो उनके विश्वास पर संकट पैदा होगा."

         

11:15 AM • 20 Nov 2024 UP Bypolls LIVE Updates: वोटिंग के बीच ओपी राजभर ने विपक्ष पर

उत्तर प्रदेश उपचुनाव में विपक्ष के आरोपों पर मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "सरकार नहीं बल्कि चुनाव आयोग उपचुनाव करवा रहा है. यह उनकी हार की हताशा है. जिन घटनाओं पर सवाल हो रहे हैं वहां चुनाव आयोग उसे देख रहा है, रिटर्निंग ऑफिसर की जिम्मेदारी है, ऐसे में सरकार पर आरोप लगाना ठीक नहीं है."

      

11:06 AM • 20 Nov 2024 UP Bypolls LIVE Updates: मीरापुर से सपा प्रत्याशी बोलीं- वोट नहीं डालने दिया जा रहा

सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा ने बताया- हम गांव-गांव जा रहे हैं। हमारे लोगों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। पुलिस कर्मी परेशान कर रहे हैं। सबको खड़े कर रखा है। वोट नहीं डालने दे रहे हैं।

     

11:02 AM • 20 Nov 2024 UP Bypolls LIVE Updates: वोटिंग के बीच चंद्रशेखर ने दिया ये अल्टीमेटम 

आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, "चुनाव नहीं हो रहा है, गुंडागर्दी हो रही है. डरी हुई सरकार जनता के मतों के साथ डकैती कर रही है. पहली बार आजादी के इतने सालों बाद आप पहली बार देख सकते हैं कि मीरापुर, कुंदरकी में मुस्लि्म बाहुल्य गांवों के बाहर बैरेकेडिंग कर दी गई है.अगर सरकार के आदेश पर ये अधिकारी ऐसे ही भाजपा का एजेंट बने रहे तो मैं मुजफ्फरनगर जिला मुख्यालय पहुंचूंगा. और धरना दूंगा."

   

11:00 AM • 20 Nov 2024 UP Bypolls LIVE Updates: सीसामऊ विधानसभा सीट 

इस बार मुकाबला है- सुरेश अवस्थी (भाजपा), नसीम सोलंकी (सपा), वीरेंद्र शुक्ला (बसपा)

2022 के नतीजे

  • इरफान सोलंकी (सपा) वोट: 79,163
  • सलील विश्नोई (भाजपा) वोट: 66,897
  • हाजी सुहेल अहमद (बसपा) वोट: 5,616

इस सीट पर 56.9% वोटिंग हुई थी

   

10:50 AM • 20 Nov 2024 UP Bypolls LIVE Updates: ककरौली में हंगामा

उत्तर प्रदेश के ककरौली में हंगामे के बाद भीड़ ने पथराव किया. मतदान को लेकर पथराव किया गया. इसके बाद पुलिस ने लाठियां चलाईं, भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं.

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network