Sunday 8th of December 2024

UP Cabinet Meet: योगी कैबिनेट की अहम बैठक आज, नजूल अध्यादेश को मिल सकती है मंजूरी

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  November 22nd 2024 12:35 PM  |  Updated: November 22nd 2024 12:35 PM

UP Cabinet Meet: योगी कैबिनेट की अहम बैठक आज, नजूल अध्यादेश को मिल सकती है मंजूरी

ब्यूरो: UP Cabinet Meet: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज शाम 4 बजे योगी कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई गई है। सीएम योगी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में आवास विभाग के नजूल संपत्ति संबंधी अध्यादेश समेत दो दर्जन प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है।

 

योगी की कैबिनेट बैठक में नजूल संपत्ति संबंधी अहम प्रस्ताव को मंजूरी दिलाई जा सकती है। इसके तहत उत्तर प्रदेश नजूल संपत्ति प्रबंधन अध्यादेश (संशोधित) 2024 के मसौदे को पास कराया जाएगा। फिर इस अध्यादेश को विधानमंडल के आगामी सत्र में रखा जाएगा। वहीं द साबरमती रिपोर्ट फिल्म को टैक्स फ्री करने संबंधी प्रस्ताव भी मंजूर होंगे। इसके अलावा यूपी कैबिनेट की बैठक में एक-एक विवाह घर बनाने का प्रस्ताव भी रखा जा सकता है।

 

कैबिनेट बैठक में नई पीपीपी नीति भी लाई जा सकती है और न्याय पंचायत स्तर पर अटल आवासीय विद्यालय खोलने का प्रस्ताव भी आ सकता है। वहीं उच्च शिक्षा विभाग की अंतर जनपदीय तबादले की नीति भी आ सकती है और इस बैठक में नई एयरो स्पेस पॉलिसी भी रखी जा सकती है। आपको बता दें कि इससे पहले सीएम योगी की कैबिनेट बैठक 4 नवंबर को हुई थी जिसमें 27 प्रस्तावों को मंजूरी मिली थी।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network