CM Yogi In Gorakhpur: जनता दर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं, सीएम योगी बोले- सबकी समस्याओं का होगा हल
ब्यूरोः गोरखपुर दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ आज सुबह गोरखनाथ मंदिर में लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि सबकी समस्याओं का हल किया जाएगा और किसी के साथ अन्याय नहीं होगा।
लोक-कल्याण के लिए अविराम सेवारत मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने आज @GorakhnathMndr परिसर में 'जनता दर्शन' में विभिन्न जनपदों से आए लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं।महाराज जी ने अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु निर्देश दिए हैं। pic.twitter.com/EeCgSTpPt9
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) January 28, 2024
योगी आदित्यनाथ ऑफिस की ओर से पोस्ट किया है, जिसमें लिखा कि लोक-कल्याण के लिए अविराम सेवारत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर मंदिर परिसर में 'जनता दर्शन' में विभिन्न जनपदों से आए लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं। इसी दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए निर्देश दिए हैं।
250 लोग की सुनी समस्याएं
जानकारी के अनुसार जनता दर्शन में आज यानी रविवार को 250 लोग अपनी समस्याओं को लेकर गोरखपुर मंदिर पहुंचे थे। इस दौरान सीएम योगी ने लोगों की समस्याओं को सुना और समस्या से संबंधित प्रार्थना पत्र को अधिकारियों दिए और निर्देशित किया कि इन समस्याओं का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक निस्तारण सुनिश्चित कराएं।
इस दौरान सीएम योगी ने पुलिस व राजस्व से जुड़े मामलों में कार्रवाई करने की हिदायत दी और जमीन कब्जा करने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए दबंग और भू माफिया पर नकेल कसने के निर्देश दिए।