Sunday 23rd of March 2025

वडोदरा नाव हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख, कहा- अत्यंत दुःखद व हृदय विदारक घटना

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  January 19th 2024 12:13 PM  |  Updated: January 19th 2024 12:13 PM

वडोदरा नाव हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख, कहा- अत्यंत दुःखद व हृदय विदारक घटना

ब्यूरोः गुजरात के वडोदरा की हरनी झील में हादसा हो गया। दरअसल, नाव पलटने से 12 बच्चों और दो शिक्षकों की मौत हो गई। इस मामले में 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस हादसे पर सीएम योगी ने शोक व्यक्त किया है। 

सीएम योगी ने एक्स पर लिखा कि गुजरात के वडोदरा में हुई दुर्भाग्यपूर्ण नाव दुर्घटना में बच्चों और शिक्षकों का निधन अत्यंत दुःखद व हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

वहीं घटना के बाद सीएम भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट घटना में दुख जताया। उन्होंने लिखा- वडोदरा के हरनी तालाब में बच्चों के डूबने की खबर बेहद दुखदायी है। मैं उन बच्चों की आत्मा की शांति के लिए कामना करता हूं जिन्होंने अपनी जान खो दी। इस दुख की घड़ी में मैं पीड़ित के परिवारों के दुख में शामिल हूं। भगवान उन्हें इस दुख को सहन करने की शक्ति दें। जो छात्र और शिक्षक नाव पर सवार थे उनके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। प्रशासन को दुर्घटना के पीड़ितों को तत्काल राहत और उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।”

बता दें वडोदरा के निजी स्कूल के शिक्षक 23 बच्चों को ट्रीप के लिए हरनी झील में लेकर गए थे। 15 लोगों की क्षमता वाली नाव में शिक्षकों समेत 23 बच्चों को बैठाकर घुमाया जा रहा था। तभी अधिक क्षमता होने के चलते नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव झील में पलट गई। आरोप है कि नाव में बैठें किसी भी शख्स ने लाइफ जाकैट नहीं पहनी थी। हादसे की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और लापता छात्रों को बचाने के लिए बचाव अभियान शुरू किया। 

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network