CM Yogi Moradabad Visit: CM योगी ने मुरादाबाद में पासिंग आउट परेड की ली सलामी, कैडेटों को किया सम्मानित
ब्यूरोः आज यानी शनिवार को मुरादाबाद पुलिस अकादमी, पीटीएस और पीटीसी में शनिवार को पासिंग आउट परेड में सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। उन्होंने प्रशिक्षु दरोगाओं की पासिंग आउट परेड की बतौर मुख्य अतिथि सलामी ली। इसके बाद कैडेटों को सम्मानित भी किया।
उत्तर प्रदेश पुलिस एकेडमी, मुरादाबाद द्वारा आयोजित दीक्षांत परेड समारोह में... https://t.co/s3zQwsTx2Z
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) March 16, 2024
जानकारी के अनुसार आज सुबह सीएम योगी पुलिस लाइन में बनाए गए हैलीपेड पहुंचे, जहां उनका अधिकारियों ने स्वागत किया। इसके बाद वह सीधे पासिंग आउट परेड कार्यक्रम स्थल की तरफ रवाना हुए। पुलिस अकादमी, पीटीएस और पीटीसी में शनिवार को पासिंग आउट परेड के बाद 2764 दरोगा उत्तर प्रदेश पुलिस का हिस्सा बन गए।
पुलिस अकादमी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परेड की सलामी ली, जबकि पीटीएस में 889 महिला दरोगा के बैच को एडीजी ए सतीश गणेश ने शपथ दिलाई। इनके अलावा पीटीसी में आयोजित परेड की सलामी एडीजी अमित चंद्रा ने सलामी ली और शपथ दिलाई।
अब आधुनिक पुलिसिंग का दौर हैः सीएम योगी
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि अब आधुनिक पुलिसिंग का दौर है। साइबर क्राइम से निपटने के सभी तरीकों को जानना और समझना जरूरी है। एक जुलाई से 3 नए कानून लागू होने हैं। सीएम योगी ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान इन कानूनों के बारे में बताया गया है। अपराध नियंत्रण के साथ कानून का राज स्थापित करने में पुलिस की भूमिका महत्वपूर्ण है।