Sun, Apr 28, 2024

UP Crime: लखनऊ में CBI की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते EPFO के सहायक कमिश्नर समेत 3 लोग गिरफ्तार

By  Deepak Kumar -- January 31st 2024 12:37 PM
UP Crime: लखनऊ में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते  गिरफ्तार किए ईपीएफओ के सहायक कमिश्नर समेत तीन लोग

UP Crime: लखनऊ में CBI की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते EPFO के सहायक कमिश्नर समेत 3 लोग गिरफ्तार (Photo Credit: File)

ब्यूरोः यूपी की राजधानी लखनऊ में सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल , सीबीआई ने लखनऊ में ईपीएफओ के सहायक कमिश्नर ज्ञानेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर पुनीत सिंह और परामर्शक मनीष सिंह को 12 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। 

जानकारी के अनुसार खुर्शेदबाग निवासी वानी सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राजीव शुक्ला ने सीबीआई से शिकायत की थी कि उनकी कंपनी मानव संसाधन आपूर्ति का काम करती है। कंपनी का असेसमेंट ईपीएफ कार्यालय कर रहा है।

आगे उन्होंने शिकायत में कहा था कि दस्तावेज जमा करने के बाद भी सहायक कमिश्नर ज्ञानेंद्र, इंस्पेक्टर पुनीत गलत तरीके से टैक्स नहीं लगाने के एवज में 12 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं। इससे परेशान होकर शिकायतकर्ता राजीव शुक्ला ने सीबीआई में शिकायत की। इस शिकायत पर एक्शन लेते हुए बीती देर रात सीबीआई ने तीनों अधिकारियों को ईपीएफ कार्यालय से दबोच लिया है। 

सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के अधिकारी ने कहा कि आरोपियों को आज सीबीआई की विशेष  कोर्ट में पेश किया। 

  • Share

ताजा खबरें

वीडियो