Tuesday 27th of January 2026

UP Crime News: बरेली में बिरयानी की दुकान पर दो गुटों के बीच चली गोलियां, मामला दर्ज

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  March 24th 2024 06:47 PM  |  Updated: March 24th 2024 06:47 PM

UP Crime News: बरेली में बिरयानी की दुकान पर दो गुटों के बीच चली गोलियां, मामला दर्ज

ब्यूरोः उत्तर प्रदेश के बरेली के सैलानी इलाके में बीती रात उस समय हड़कंप मच गया, जब युवाओं के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प के बाद गोलियां चला दी। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत फैल गई। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले दोनों पक्ष भाग गए। बिरयानी की दुकान पर हुई घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब साढ़े 12 बजे सैलानी बाजार में लोग रोजा खोलने के बाद इफ्तार के लिए इकट्ठा हुए थे। इसी दौरान बिरयानी की दुकान पर मौजूद युवकों के बीच विवाद हो गया। देखते-ही-देखते विवाद इतना बढ़ गया कि युवाओं के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प के बाद गोलियां चला दी। गनीमत रही कि वह बाल बाल बच गया। इस दौरान लोगों ने फायरिंग का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस पुलिस के मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले और सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

Latest News

PTC NETWORK
© 2026 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network