ब्यूरो: UP: दुनियाभर को डरा देने वाले कोरोना वायरस के बाद अब HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) ने दस्तक दी है। चीन के बाद इस वायरस का पहला मामला भारत के बेंगलुरु से सामने आया है। HMPV वायरस का केस सामने आने के बाद भारत सरकार ने तैयारियों को लेकर बैठक की। अब उत्तर प्रदेश से भी इस वायरस से जुड़ी खबर सामने आई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार HMPV वायरस को लेकर बैठक करेंगे। स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठक करेंगे। सीएम बैठक कर वायरस से निपटने की राज्य सरकार की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद सीएम योगी दोपहर बाद दिल्ली दौरे के लिए रवाना होंगे।
क्या है HMPV वायरस के लक्षण
HMPV वायरस के लक्षण सामान्य सर्दी-जुकाम की तरह होते हैं। खांसी या गले में खराश, नाक बहना, सांस लेने में कठिनाई और गले में घरघराहट शामिल है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह वायरस बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों के लिए अधिक खतरनाक हो सकता है। गंभीर मामलों में यह सांस से जुड़ी जटिल बीमारियों का कारण बन सकता है।