Tuesday 1st of April 2025

यूपी में देर रात फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 7 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर: देखें पूरी लिस्ट

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  March 20th 2025 10:33 AM  |  Updated: March 20th 2025 10:33 AM

यूपी में देर रात फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 7 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर: देखें पूरी लिस्ट

ब्यूरो: UP News: उत्तर प्रदेश में महाकुंभ के समापन के बाद से ही प्रशासनिक फेरबदल का दौर जारी है। इसी क्रम में बुधवार को एक बार फिर प्रदेश की योगी सरकार ने आईपीएस अफसरों के तबादले किए। विभाग की तरफ से तबादले किए गए अफसरों की सूची सार्वजनिक की गई है। इसके मुताबिक लखनऊ में पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा का पद आईपीएस उपेंद्र कुमार अग्रवाल को सौंपा गया है।

 

लखनऊ में पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा के पद पर कार्यरत रहने के बाद आईपीएस विनोद कुमार सिंह का तबादला कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में कर दिया गया है। अब वह मुख्यालय व अपर पुलिस आयुक्त अपराध का कार्यभार संभालेंगे। 2008 बैच के आईपीएस अफसर अमित वर्मा को मुख्यालय पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में संयुक्त पुलिस उपायुक्त अपराध के पद पर तैनात किया गया है। आईपीएस बबलू कुमार को संयुक्त पुलिस उपायुक्त अपराध एवं व्यवस्था पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ का पदभार सौंपा गया है।

 

इन अधिकारियों का तबादला

आईपीएस प्रदीप कुमार को पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध अन्वेषण संगठन वाराणसी का पद दिया गया है। अब तक वे लखनऊ में तैनात थे। मनोज कुमार अवस्थी को लखनऊ में पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था बनाया गया है, जबकि आईपीएस एस.एम. कासिम आबिदी को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर के पद पर भेजा गया है।

 

बुधवार को इससे पहले 17 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था। हालांकि, दो आईपीएस के तबादले के क्रम में बदलाव किया गया है। कानपुर पुलिस के विपिन कुमार मिश्रा को आईजी अभिसूचना मुख्यालय और डीआईजी जेल का अतिरिक्त दायित्व हेमंत कुटियान को दिया गया है, जिन्हें मंगलवार को विशेष सुरक्षा बल में स्थानांतरित किया गया था। पिछले कई दिनों में बड़ी संख्या में आईपीएस अधिकारियों को उत्तर प्रदेश में इधर से उधर किया गया है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network