ब्यूरोः आज यानी शनिवार को लोकसभा चुनाव के छठे चरण के वोट डाले जा रहे है। इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश और प्रदेश के सभी मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आपका अमूल्य वोट आत्मनिर्भर विकसित भारत के संकल्प को साकार करेगा।
लोक सभा चुनाव का आज छठा चरण है।सम्मानित मतदाताओं से मेरी अपील है कि मतदान अवश्य करें।लोकतंत्र के महापर्व में आपकी सहभागिता 'नए भारत' में विरासत के सम्मान के साथ ही देश की विकास यात्रा को और समृद्ध बनाएगी।इसलिए, 'आत्मनिर्भर-विकसित भारत' के निर्माण हेतु पहले मतदान, फिर जलपान!
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) May 24, 2024
सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि आज लोकसभा चुनाव का छठा चरण है। सम्मानित मतदाताओं से मेरी अपील है कि मतदान अवश्य करें। लोकतंत्र के महापर्व में आपकी सहभागिता नए भारत में विरासत के सम्मान के साथ ही देश की विकास यात्रा को और समृद्ध बनाएगी। इसलिए आत्मनिर्भर-विकसित भारत के निर्माण के लिए पहले मतदान, फिर जलपान।
बता दें लोकसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। इस चरण में उत्तर प्रदेश के 14 सीटों पर वोटिंग हो रही है।