ब्यूरोः उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के किशनी क्षेत्र में शनिवार को नहर में नहाते समय तीन बच्चे डूब गए। अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान खोज एवं बचाव दल ने एक का शव बरामद कर लिया है और अन्य दो लापता बच्चों की तलाश की जा रही है।
#WATCH | Mainpuri, UP: Rescue and search operation underway at Raihar canal of the Kishni Police Station area after 3 children drownedThe body of one child has been recovered and SDRF's search operation to find the other two. https://t.co/iqhWXN0YYR pic.twitter.com/iUj9kecFqC
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 4, 2024
इस घटना को लेकर उपजिलाधिकारी किशनी-मैनपुर प्रसून कश्यप ने बताया कि घटना शनिवार को किशनी थाना क्षेत्र के रायहर नहर पर हुई। उन्होंने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि चार बच्चे एक साथ नहाने के लिए यहां आए थे। इस दौरान 3 बच्चे लापता हो गए हैं, जिसमें से एक बच्चे का शव बरामद हुआ है।
#UPDATE | Deputy Collector Kishni-Mainpur Prasoon Kashyap confirms that the body of one child has been recovered. SDRF is searching for the other two children. https://t.co/JFZJPNAgU7
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 4, 2024
वहीं, खोज एवं बचाव दल अन्य दो लापता बच्चों की तलाश की जा रही है। वहीं, एक बच्चे को पुलिस ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। हम लापता बच्चों की तलाश कर रहे हैं।