Saturday 18th of January 2025

आखिरकार प्रयागराज के नैनी जेल पहुंचा अतीक, बेटा भी इसी जेल में है बंद

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  March 27th 2023 06:31 PM  |  Updated: March 27th 2023 06:32 PM

आखिरकार प्रयागराज के नैनी जेल पहुंचा अतीक, बेटा भी इसी जेल में है बंद

ब्यूरो: आखिरकार गैंगस्टर अतीक अहमद प्रयागराज के नैनी जेल में पहुंच ही गया। पिछले कल यानि रविवार से यूपी पुलिस लगातार इस पर काम करने में लगी हुई थी। आपको बता दें कि अतीक अहमद का बेटा भी इसी जेल बंद है।  

अतीक को उमेश पाल के अपहरण के एक केस में अब कल यानि मंगलवार को प्रयागराज के स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा। बेटा तो पहले से ही इसी जेल में बंद है। अब अतीक के भाई को भी पुलिस द्वारा बरेली से प्रयागराज लाया जा रहा है। 

आपको बता दें कि अतीक को जब साबरमती जेल से यहां लाया गया तो पूरी सुरक्षा का ध्यान रखा गया था। काफिले के आगे- पीछे पुलिस की गाड़ियां थी। किसी भी तरह से कोई भी लापरवाही नहीं बरती गई। ताकि कोई हादसा ना हो। हालांकि बीच में गाड़ी की टक्कर गाय से हुई थी। जिसमें गाय की मौत हो गई थी। 

पुलिस की टीम 1300 किलोमीटर का यह सफर 23 घंटों में पूरा किया। आपको बता दें कि इस दौरान काफिला 7 जगह रूका था। 

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network