Fri, Oct 11, 2024

Ram Mandir Ayodhya Aarti Entry Pass: राम मंदिर की आरती में होना चाहते हैं शामिल, तो ऐसे बुक करें प्रवेश पास

Reported by:  PTC News Desk   Edited By  Deepak Kumar -- January 11th 2024 12:20 PM
राम मंदिर की आरती में होना चाहते हैं शामिल, तो ऐसे  बुक करें प्रवेश पास

Ram Mandir Ayodhya Aarti Entry Pass: राम मंदिर की आरती में होना चाहते हैं शामिल, तो ऐसे बुक करें प्रवेश पास (Photo Credit: File)

Ram Mandir Ayodhya Aarti Entry Pass: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के लिए प्राण-प्रतिष्ठा का महासमारोह का आयोजन होगा। ये समारोह 16 जनवरी से शुरू हो जाएगा और 7 दिनों तक चलेगा। इस समारोह  को लेकर लोग उत्सव की तरह मनाने वाले हैं। वहीं, देश-विदेश से लोग रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के समारोह में शामिल होकर साक्षी बनना चाहते हैं। अगर आप भी राम मंदिर की आरती में शामिल होना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन पास बुक कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि ऑनलाइन एंट्री पास कैसे बुक करें...

एंट्री पास बुक करने का आसान तरीका

  • आपको श्री राम जन्मभूमि की आधिकारिक साइट online.srjbtkshetra.org/ पर जाना होगा।
  • इसके बाद साइट का मुख्य पेज खुल जायेगा, जहां आपको दान, आरती, दर्शन और लेन-देन का इतिहास मिलेगा।
  • उसमें आपको आरती वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आरती की तारीख का चयन करना होगा और अपनी सुविधा के अनुसार आरती का समय चुनना होगा।
  • फिर आपको नाम, राज्य, जिला और अन्य चीजों सहित अपने सभी विवरण भरने के लिए कॉलम दिखाई देंगे।
  • उन ऑप्शन को अपने भरना है और आपका आरती के लिए पास बुक हो जाएगा।
  • आरती पास बुक करते समय आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आरती में शामिल होने के लिए एक समय में केवल एक ही व्यक्ति ऑनलाइन एंट्री पास बुक कर सकता है।

  • Share

ताजा खबरें

वीडियो