Saturday 23rd of November 2024

UP: ओडिशा के श्रद्धालु ने सीएम योगी को भेंट की लकड़ी से निर्मित उनकी तस्वीर व हनुमान चालीसा

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  March 15th 2024 12:06 PM  |  Updated: March 15th 2024 12:06 PM

UP: ओडिशा के श्रद्धालु ने सीएम योगी को भेंट की लकड़ी से निर्मित उनकी तस्वीर व हनुमान चालीसा

ब्यूरो: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ओडिशा के अरुण कुमार साहू ने लकड़ी से निर्मित हनुमान चालीसा और मुख्यमंत्री की तस्वीर भेंट की। अरुण अपने हाथ से बनाई गई दोनों वुडेन आर्ट को लेकर अयोध्या पहुंचे थे। इस संबंध में राम मंदिर ट्रस्ट से जुड़े अनिल मिश्र ने बताया कि ओडिशा के रामभक्त अरुण खुद मुख्यमंत्री के पास नहीं पहुंच सके थे, इस वजह से उन्होंने बुधवार को ट्रस्ट को ये दोनों वुडेन आर्ट सौंपा था और इसे मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की गुजारिश की थी। इसके बाद ट्रस्ट ने उनका सहयोग किया और बताया कि कल (गुरुवार को) मुख्यमंत्री स्वयं अयोध्या आ रहे हैं, ऐसे में उनसे मिलने का निवेदन किया जाएगा।

CM Yogi Adityanath presented wooden art in Ayodhya. 

वहीं गुरुवार को मुख्यमंत्री के अयोध्या श्रीरामलला मंदिर पहुंचने पर ट्रस्ट के निवेदन को मुख्यमंत्री ने सहर्ष अरुण की बनाई वुडेन आर्ट को स्वीकार किया और कलाकार के कृति की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network