ब्यूरोः मथुरा में शुक्रवार को लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा गैंग का शार्प शूटर रिफाइनरी और दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। इस दौरान लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्पशूटर योगेश का वीडियो वायरल होने के बाद होने पर मथुरा पुलिस के तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया, जिसके आदेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शैलेश पांडे ने जारी किए हैं।
VIDEO | "Baba Siddique was killed because he was not a good man. There were charges against him under the Maharashtra Control of Organised Crime Act (MCOCA). It is said that he was associated with Dawood, the man behind the 1993 Mumbai bomb blasts," said Yogesh alias Raju, who is… pic.twitter.com/FNkJAAfsNO
— Press Trust of India (@PTI_News) October 18, 2024
जानकारी के अनुसार शार्पशूटर रिफाइनरी थाने में पुलिस हिरासत में रहते हुए स्थानीय मीडिया कर्मियों से बात की। आरोपी ने वीडियो में कहा था कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी अच्छा आदमी नहीं है, उसके खिलाफ मकोका के मामले दर्ज हैं। उसने दावा किया कि उसके दाऊद इमरहीम से संबंध हैं। एसएसपी पांडे ने रिफाइनरी थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर रामसनेही, हेड कांस्टेबल विपिन और कांस्टेबल संजय को निलंबित कर दिया।
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस और मथुरा पुलिस की संयुक्त टीमों ने दिल्ली के एक जिम मालिक की हत्या के मामले में योगेश को गिरफ्तार किया था। दिल्ली के एक जिम मालिक की हत्या के मामले में योगेश शामिल था और उसे गुरुवार को दिल्ली स्पेशल सेल और मथुरा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के बाद एसएसपी मथुरा शैलेश पांडे ने कहा था कि पुलिस और दिल्ली स्पेशल सेल की टीम के बीच संयुक्त अभियान में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े बताए जा रहे योगेश नामक शार्पशूटर मुठभेड़ में घायल हो गया है। वह दिल्ली में एक हत्या के मामले में वांछित था। जिम मालिक नादिर शाह (35) की 12 सितंबर को दक्षिण दिल्ली में सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई की संलिप्तता
गौर है कि लॉरेंस बिश्नोई का नाम हाई-प्रोफाइल बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से भी जुड़ा है। 12 अक्टूबर की रात मुंबई के बांद्रा कुर्ला इलाके में उनके बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर हमलावरों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था। मौके से पकड़े गए दो शूटरों ने पुलिस को बताया था कि वे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हिस्सा हैं। इस मामले में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शूटरों को कथित तौर पर आग्नेयास्त्र और रसद सहायता प्रदान करने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपी साजिशकर्ता शुभम लोनकर और मास्टरमाइंड मोहम्मद जीशान अख्तर के संपर्क में थे, जो फिलहाल फरार हैं। पुलिस के अनुसार, अख्तर के संबंध पहले लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से स्थापित हुए थे और वह कथित तौर पर राजनेता की हत्या के मास्टरमाइंड में से एक है।