Sunday 19th of January 2025

UP News: फर्जी लाइसेंस के मामले में मुख्तार अंसारी को उम्र कैद की सजा

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  March 13th 2024 03:29 PM  |  Updated: March 13th 2024 03:29 PM

UP News: फर्जी लाइसेंस के मामले में मुख्तार अंसारी को उम्र कैद की सजा

ब्यूरो: फर्जीवाड़ा कर दोनाली बंदूक का लाइसेंस प्राप्त करने के 37 साल पुराने मामले में मुख्तार अंसारी को अदालत ने मंगलवार को दोषी करार दिया था। विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए कोर्ट) अवनीश गौतम ने यह फैसला सुनाते हुए सजा के लिए बुधवार का दिन तय किया था। आपको बता दें कि मुख्तार को धारा 420, 467, 468, 120बी और 30 आर्म्स एक्ट के तहत दोषी पाया गया है। वहीं, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (2) में उसे दोषमुक्त किया है। एडीजीसी विनय कुमार सिंह के अनुसार कूटरचित दस्तावेज के मामले में उसे धारा 476 के तहत मुख्तार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

 

mukhtar ansari sentenced to life imprisonment

आपको बता दें कि मुख्तार ने 10 जून 1987 को दोनाली बंदूक के लाइसेंस के लिए जिला मजिस्ट्रेट को प्रार्थना पत्र दिया था। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के फर्जी हस्ताक्षर से संस्तुति प्राप्त कर शस्त्र लाइसेंस प्राप्त कर लिया। सीबीसीआइडी ने चार दिसंबर 1990 को मुहम्मदाबाद थाना में मुख्तार, तत्कालीन डिप्टी कलेक्टर समेत पांच नामजद एवं अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

 

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network