Sunday 19th of January 2025

PM Modi Meerut Visit: पीएम मोदी का मेरठ दौरा, चुनावी अभियान की करेंगे शुरूआत

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  March 31st 2024 11:00 AM  |  Updated: March 31st 2024 11:01 AM

PM Modi Meerut Visit: पीएम मोदी का मेरठ दौरा, चुनावी अभियान की करेंगे शुरूआत

ब्यूरोः लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मेरठ के दौरे पर रहेंगे और चुनावी अभियान की शुरूआत करेंगे। इसमें उत्तर प्रदेश और हरियाणा के मुख्यमंत्री के अलावा एनडीए के सहयोगी दलों के नेता भी शामिल होंगे।

पीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम को शेड्यूल

  • दो बजकर पैंतालिस मिनट पर दिल्ली से चलेंगे
  • तीन बजकर पंद्रह मिनट पर मेरठ पहुंचेंगे
  • तीन बजकर बीस मिनट पर हैलिपैड से मंच के लिए रवानगी
  • तीन बजकर पच्चीस मिनट पर जनसभा स्थल के मंच पर पहुंचेंगे
  • तीन बजकर तीस मिनट से चार बजकर तीस मिनट तक रैली में रहेंगे
  • चार बजकर पैंतीस मिनट पर मंच से हैलिपैड जाएंगे
  • चार बजकर पैंतालिस मिनट पर दिल्ली रवाना होंगे

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली आज यानी रविवार को 3 बजे मोदीपुरम स्थित केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान के मैदान पर होगी। ऐसा तीसरी बार होगा, जब मोदी उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत मेरठ से करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने 2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंका था। इस रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा पहली बार हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी भी शामिल होंगे। 

वहीं, पीएम मोदी इस रैली के द्वारा मेरठ-हापुड़ के अलावा बागपत, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, कैराना, सहारनपुर, गाजियाबाद, बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर आदि लोकसभा को साधेंगे। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए एसपीजी सुरक्षा व्यवस्था को संभाल रहे हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस और अर्द्ध सैनिक बल के जवान तैनात किए गए हैं। इसके अलावा रैली स्थल पर 15 सौ से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किए गए हैं।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network