Friday 4th of April 2025

राहुल गांधी को MP-MLA कोर्ट से राहत, अमित शाह पर दिए बयान मामले पर 2 अप्रैल को होगी सुनवाई

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  March 22nd 2024 04:17 PM  |  Updated: March 22nd 2024 04:17 PM

राहुल गांधी को MP-MLA कोर्ट से राहत, अमित शाह पर दिए बयान मामले पर 2 अप्रैल को होगी सुनवाई

ब्यूरोः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर बयानबाजी को लेकर दर्ज मानहानि के मामले में आज यानी शुक्रवार को यूपी के सुल्तानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने राहुल गांधी को बड़ी राहत दी है। इस मामले की अगली सुनवाई 2 अप्रैल को होगी। दरअसल, आज अधिवक्ताओं के हड़ताल के होने के चलते इस मामले की अगली तारीख देने पड़ी। 

ये है मामला

बता दें कि कर्नाटक चुनाव के दौरान अमित शाह पर राहुल गांधी ने अपमानजनक टिप्पणी की थी। इसको लेकर भाजपा नेता विजय मिश्रा ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था। ये मामला 4 अगस्त 2018 को दर्ज कराया गया था। वहीं, कोर्ट ने 20 जनवरी को राहुल गांधी को सुनवाई के बाद जमानत दे दी थी। उन्होंने इस दौरान 25 हजार रुपये की सिक्योरिटी और 25 हजार रुपये के बेल बॉन्ड पर जमानत दी गई थी। 

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network