Friday 22nd of November 2024

UP: रामलला के दरबार में दिल खोलकर दान कर रहे हैं रामभक्त, बैंक को बढ़ाना पड़ा स्टाफ, कैश गिनने के लिए ऑटोमैटिक मशीनों की संख्या भी बढ़ी

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  February 25th 2024 02:34 PM  |  Updated: February 25th 2024 02:34 PM

UP: रामलला के दरबार में दिल खोलकर दान कर रहे हैं रामभक्त, बैंक को बढ़ाना पड़ा स्टाफ, कैश गिनने के लिए ऑटोमैटिक मशीनों की संख्या भी बढ़ी

ब्यूरो: राम मंदिर में राम भक्तों ने दिल खोलकर दान दिया है। 15 दिन में 1 करोड़ रुपये का चढ़ावा आ चुका है। इसके साथ ही बड़ी मात्रा में सोना और चांदी भी चढ़ाया गया है। अभी तक हर माह 40 से 50 लाख चढ़ावा आ रहा था।

रामभक्त रामलला के दरबार में दिल खोलकर दान कर रहे हैं। 23 जनवरी से लगातार भक्तों का तांता लगा हुआ है। राम मंदिर में बालक राम के सामने रखी छह दान पेटियों (हुंडी) में चढ़ाए गए पैसों की गिनती रविवार की रात आरती के बाद शुरू की गई, जो रात दो बजे तक जारी रही।

एक पखवाड़े यानी 15 दिनों में भक्तों ने रामलला को एक करोड़ रुपये का चढ़ावा चढ़ाया है। रामलला की दान पेटी से बड़ी मात्रा में सोने और चांदी के आभूषण भी मिले हैं। मंदिर खुलने के बाद पिछले 15 दिनों में 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालु रामलला के दरबार में पहुंच चुके हैं। औसतन प्रतिदिन दो लाख श्रद्धालु रामलला के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं।

भक्त यहां बाल राम के प्रति अपनी आस्था समर्पित करने आ रहे हैं। कोई पैसे तो कोई सोना-चांदी चढ़ा रहा है। भारी भीड़ के कारण दान राशि की गिनती के लिए रामलला के दरबार में रखी दान पेटियां नहीं खोली गईं। इस दौरान दान पेटियों में चढ़ावा जमा होता रहा। जिसमें बड़ी संख्या में आभूषण आदि भी मिले। दान पेटियों में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की दान राशि मिली।

अयोध्या: रामलला के दर्शनार्थियों के लिए शुरू हुआ जन्मभूमि पथ

रविवार की रात भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारियों समेत 15 सदस्यीय टीम ने सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में छह दान पेटियां खोलीं और जमा किए गए सामान को सुरक्षित रख लिया। इसके बाद इसमें जमा की गई रकम की गिनती शुरू हुई। चढ़ावे की रकम और उपहार सामग्री को मंदिर परिसर के मतगणना कक्ष में संदूक में रखा गया है।

राम मंदिर ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता का कहना है कि अस्थायी मंदिर में रामलला की दान पेटी में 40 से 50 लाख रुपये का चढ़ावा आया। नये मंदिर में यह चढ़ावा तीन गुना बढ़ गया है। पिछले 15 दिनों में ही दान पेटी से 1 करोड़ रुपये का दान मिल चुका है। दान पेटी में आए दान की गिनती हर 15 दिन में की जाती है।

मंदिर खुलने के एक पखवाड़े में विभिन्न माध्यमों से 15 करोड़ रुपये का दान प्राप्त हुआ है। राम मंदिर परिसर में दस दान काउंटर बनाए गए हैं। इसके अलावा मंदिर के गर्भगृह में जहां बाल राम विराजमान हैं, उनके सामने दर्शन पथ के पास छह बड़े आकार की दान पेटियां रखी हुई हैं।

भक्त सीधे भगवान को प्रसाद चढ़ा रहे हैं। मंदिर परिसर में बने दस दान काउंटरों पर ट्रस्ट के कर्मचारी तैनात हैं। दान देने पर रसीद भी दी जाती है। दान का हिसाब हर शाम ट्रस्ट कार्यालय में जमा किया जाता है।

 

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network