Sunday 19th of January 2025

UP: फतेहपुर में भीषण सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत, दो की हालत गंभीर

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  March 11th 2024 12:22 PM  |  Updated: March 11th 2024 12:22 PM

UP: फतेहपुर में भीषण सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत, दो की हालत गंभीर

ब्यूरो: फतेहपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक सगाई के बाद साथियों संग निकले फॉर्च्यूनर सवार तीन दोस्तों की रविवार देर रात करीब दो बजे सड़क हादसे में मौत हो गई। 

कार सवार दो युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें कानपुर रेफर किया गया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के आबूनगर निवासी मयंक सचान की रविवार शाम रिंग सेरेमनी थी।

road accident in Fatehpur, three friends died, two injured

कार्यक्रम के बाद रानी कॉलोनी निवासी मित्र गौरांग, राधानगर निवासी शिवम गुप्ता, मयंक व दो अन्य मित्रों के साथ कार से घूमने निकले थे। सदर कोतवाली भिटौरा रोड मवइया गांव के पास अनियंत्रित कार पेड़ों से टकराई। सड़क किनारे लगे बिजली पोल को तोड़कर कार खंती में चली गई। 

हादसे में कार के परखचे उड़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कार से गौरांग, मयंक और शिवम को मृत हालत में बाहर निकाला गया। कोतवाल राजेंद्र सिंह ने बताया कि सभी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network